27 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

बिहार राज्य Soft Tennis चैंपियनशिप का पटना में शानदार आगाज

पटना, 6 अक्टूबर। सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ पटना के द्वारा नवमी बिहार राज्य सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का रविवार को शानदार उद्घाटन अतिथि विधायक डा मुकेश रौशन तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रजनीश, पूर्व उप महापौर रुप नारायण मेहता तथा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजू गुप्ता ने आज पटना‌ के नसीब स्पोर्ट्स एकेडमी रुकनपुरा में गुब्बारा उड़कर किया गया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार तथा प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक आजाद ने किया।

कार्यक्रम के शुभारंभ के उपरांत खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए महुआ विधायक डा मुकेश रौशन ने बिहार में सॉफ्ट टेनिस के विकास के लिए हरसंभव सहयोग करने की बात कही। पूर्व डिप्टी मेयर रूपनारायण मेहता तथा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने सॉफ्ट टेनिस खेल के लिए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग करने के लिए प्रयास करने की जानकारी दी।

वरिष्ठ पत्रकार रजनीश ने खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों के सहयोग में हर संभव तत्पर रहने की बात कही। अतिथियों का स्वागत करते हुए महासचिव धर्मवीर कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के रिजल्ट के आधार पर जूनियर तथा सब जूनियर ओपन के नेशनल के लिए चंडीगढ़ जाएंगे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष आलोक आजाद ने बताया कि दो दिन चलने वाली इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बिहार के सतरह जिलों से तीन सौ तैतालीस बच्चे भाग ले रहे हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष आलोक आजाद तथा संचालन सचिव तथा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रवि मेहता ने किया।

इस दौरान समाजसेवी गुंजन कुमार, समाजसेवी अभ्युदय सिंह, प्रो. मिताली मित्रा, विवेक कौशिक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिंस कुमार सहित बिहार के विभिन्न जिलों के सचिव तथा खिलाड़ी उपस्थिति थे।

आज खेले गए मैच के परिणाम कुछ इस प्रकार है अंडर 12 गर्ल्स इंडिविजुअल डबल पटना की प्रणया व शिवांगी ने भोजपुरी की माही और सिमरन को हराकर गोल्ड मेडल जीता । अंडर 12 गर्ल्स इंडिविजुअल सिंगल में भोजपुरी की माही कुमारी ने जहानाबाद की प्राची कुमारी को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। प्रतियोगिता का शिवांगी ने जीता। न्यूज़ लिखे जाने तक अंडर 12 लड़कों के इंडिविजुअल सिंगल में हर्ष राज जहानाबाद फाइनल में पहुंच चुके हैं जबकि दूसरा सेमीफाइनल अभी होना बाकी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights