पटना। साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा आगामी 9 व 10 अक्टूबर 2021 को दीघा ( पटना) के जयप्रकाश सेतू के नीचे गंगा घाट के पास तीसरे बिहार राज्य सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर माउंटेन साइक्लिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस दो दिवसीय चैंपियनशिप में राज्य के वैसे राइडर को भाग लेने की अनुमति दी गई है जिसकी न्यूनतम गति 30 कि ० प्रति घंटा है।
इस बात की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह ने बताया कि इसी प्रतियोगिता के आधार पर राज्य टीम का गठन किया जाएगा जो कि साइकिलिंग फेडेरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पुणे (महाराष्ट्र) में आगामी 28 से 30 अक्टूबर 2021 तक आयोजित की जाने वाली 18वीं राष्ट्रीय सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर माउन्टेन साइक्लिंग चैंपियनशिप में भाग लेगें।