पटना, 19 अक्टूबर। बिहार क्रिकेट टीम का हर फार्मेट में हाल बेहाल है। वीनू मांकड़ ट्रॉफी को छोड़ दे तो बिहार सीनियर मेंस टीम और वीमेंस अंडर-19 क्रिकेट टीम की सत्र की शुरुआत हार के साथ हुई और अब बिहार सीनियर वीमेंस टीम की शुरुआत हार के साथ हुई। सीनियर वीमेंस टी20 ट्रॉफी SENIOR WOMENS T20 TROPHY के पहले मैच में पंजाब ने बिहार को नौ विकेट से पराजित किया।
ग्रुप ए के अंतर्गत खेल रही बिहार टीम का मुकाबला तिरुअनंतपुरम में खेला जा रहा है। स्पोट्र्स हब इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस बिहार ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऊपरी क्रम के बैटरों ने कुछ अच्छा खेला पर इसके बाद मध्यक्रम व निचले क्रम के छह बल्लेबाज दहारे का आंकड़ा नहीं छू पाईं। बिहार ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 89 रन बनाये।
बिहार की ओर से कप्तान अपूर्वा कुमारी ने 13,उपकप्तान आर्या सेठ ने 24,प्रीति ने 12 और प्रगति सिनह ने 25 रन की पारी खेली।
सना अली ने 1,प्रीति प्रिया ने 3, कोमल पी कुमारी ने नाबाद 5, हर्षिता ने 0 और श्रुति ने 1 और रचना सिंह ने नाबाद 0 रन बनाये।
पंजाब की ओर से कनिका आहूजा ने 16 रन देकर 3, नीतू सिंह ने 24 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में पंजाब ने कप्तान तानिया सपना भाटिया के नाबाद 71 रन की मदद से 12.3 ओवर में 1 विकेट पर 92 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पंजाब की ओर से रिदिमा अग्रवाल ने 15 और प्रगति सिंह ने नाबाद 6 रन की पारी खेली।
बिहार की आर्या सेठ को एक मात्र सफलता मिली। आर्या सेठ ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये। बिहार का 20 अक्टूबर को हरियाणा से, 22 अक्टूबर को त्रिपुरा, 24 अक्टूबर को रेलवे, 26 अक्टूबर को असम, 28 अक्टूबर को सिक्किम और 30 अक्टूबर को झारखंड से मुकाबला होगा।