17 C
Patna
Friday, November 22, 2024

Atal Bihar Vajpayee Women’s Cricket Tournament में बिहार साउथ, बिहार नार्थ, बिहार ब्लू और बिहार रेड जीते

पटना, 21 दिसंबर। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, बिहार प्रदेश के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जयंती पर आयोजित 06 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन खेले गए मैचों में बिहार साउथ, बिहार नार्थ,बिहार ब्लू और बिहार रेड ने जीत हासिल की।

मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए मैचों में बिहार साउथ ने बिहार ईस्ट को पांच विकेट जबकि बिहार नार्थ ने बिहार वेस्ट को 56 रन से पराजित किया। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर खेले गए मैचों में बिहार ब्लू ने बिहार ओरेंज को 41 रन और बिहार रेड ने बिहार ग्रीन को 8 विकेट से पराजित किया। बुधवार को खेले गए मैचों में संध्या वर्मा (बिहार साउथ), वैदही यादव (बिहार नार्थ),शिखा (बिहार ब्लू) और याशिता सिंह (बिहार रेड) प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।

आज के मैचों के दौरान भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सतीश कुमार राजू समेत अन्य पदाधिकारी गण वहां मौजूद रहे।

बिहार साउथ ने बिहार ईस्ट को 5 विकेट से हराया। टॉस बिहार ईस्ट ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 143 रन बनाये। जवाब में बिहार साउथ ने 18 ओवर में पांच विकेट पर 144 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के संध्या वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

बिहार नार्थ ने बिहार वेस्ट को 56 रन से पराजित किया। टॉस बिहार नार्थ ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 136 रन बनाये। वैदही यादव ने 71 रन की पारी खेली। जवाब में बिहार वेस्ट की टीम 19.2 ओवर में 80 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के वैदही यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

बिहार ब्लू ने बिहार ओरेंज को 41 रन से पराजित किया। इस मैच में टॉस बिहार ब्लू ने जीता और शिखा के 54 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 170 रन बनाये। जवाब में बिहार ओरेंज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन ही बना पाई। बिहार ब्लू की शिखा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

बिहार रेड ने बिहार ग्रीन को 8 विकेट से हराया। इस मैच में बिहार रेड ने टॉस जीता और बिहार ग्रीन को बैटिंग का न्योता दिया। बिहार ग्रीन की टीम 15.5 ओवर में मात्र 96 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में बिहार रेड ने 14.1 ओवर में दो विकेट पर 97 रन बना कर मैच जीत लिया। 54 रनों की नाबाद पारी खेलने वाली व हैट्रिक समेत छह विकेट चटकाने वाली बिहार रेड की याशिता सिंह प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।

मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह, राजीव नंदन, अभिनव कुमार, राजू कुमार, स्कोरर राजा कुमार व कॉमेंटेटर मृत्युंजय झा थे।

मोइनुल हक स्टेडियम ग्राउंड

बिहार ईस्ट बनाम बिहार साउथ
बिहार ईस्ट : 20 ओवर में छह विकेट पर 143 रन, प्रीति प्रिया 69 रन, नंदनी पंडित 24 रन, सलोनी कुमारी 11 रन, अतिरिक्त 26 रन,श्रेया 1/11, संध्या वर्मा 1/37,प्रतिभा कुमारी 1/27, सोनी 1/22, रन आउट-2
बिहार साउथ : 18 ओवर में पांच विकेट पर 144 रन, सना अली 49 रन, संध्या वर्मा 42 रन, रचना कुमारी 23 रन, अतिरिक्त 18 रन, काजल 2/10, रन आउट-3

बिहार नार्थ बनाम बिहार वेस्ट
बिहार नार्थ : 20 ओवर में तीन विकेट पर 136 रन, वैदही यादव 71 रन, शिखा भारती 14 रन, अतिरिक्त 36 रन, सूर्या भारद्वाज 1/22, शिल्पी 1/34, ग्रैसी कुमारी 1/27
बिहार वेस्ट : 19.2 ओवर में 80 रन पर ऑल आउट निक्की 35 रन, शिल्पी 10 रन, अतिरिक्त 11, सोनल 3/7, वैदही 2/8, आकृति 1/10, सगारिका 1/15, रन आउट-3

सीएबी ग्राउंड

बिहार रेड बनाम बिहार ग्रीन
बिहार ग्रीन : 15.5 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट सोनी 21 रन, विशालाक्षी 12 रन, स्वर्णिमा चक्रवर्ती 10 रन, याशिता सिंह 6/28, प्राची 3/17, आंचल 1/19
बिहार रेड : 14.1 ओवर में दो विकेट पर 97 रन, याशिता सिंह नाबाद 54 रन, शोभना साकेत 8 रन, महालक्ष्मी 6 रन, सोनी 2/12

बिहार ब्लू बनाम बिहार ओरेंज
बिहार ब्लू : 20 ओवर में 5 विकेट पर 170 रन, शिखा 54 रन, आर्या सेठ 47 रन, ममता पटेल 20 रन, बेवी रोजी 1/24, रुपा 1/29, चांदनी 1/41
बिहार ओरेंज : 20 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन, रुपा नाबाद 37 रन, बेबी रोजी नाबाद 20रन, अनु 17 रन, प्रियंका 3/7, शिखा 1/20, पूजा 1/29

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights