Tuesday, November 18, 2025
Home बिहारअन्य Bihar Skate Association ने अपने साथी राहुल राणे को दी विनम्र श्रद्धांजलि

Bihar Skate Association ने अपने साथी राहुल राणे को दी विनम्र श्रद्धांजलि

by Khel Dhaba
0 comment

बिहार स्केट एसोशिएशन परिवार द्वारा चैंपियन स्केटर, कोच और एक सफल व्यवसायी राहुल राणे की दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बाद उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन BSA कार्यालय के परिसर मे आज संपन्न हुआ.स्केटिंग समुदाय में उनका योगदान अतुलनीय था और उनकी अनुपस्थिति सभी स्केट प्रेमियों के लिए काफी दुखदायी है ऐसा सभी के संबोधन से ज्ञात हुई.


स्वर्गीय राहुल राणे की स्मृति के सम्मान में आयोजित सभा मे शोक मनाने, उनकी उपलब्धियों का याद करने और इस कठिन समय के दौरान एक दूसरे का समर्थन करने के लिए बिहार के स्केटर्स , कोच, अभिभावक एक साथ इकट्ठा होकर अपनी संवेदना व्यक्त किया. इस श्रद्धांजलि सभा में मनोज जी ने अपने शोक भाषण में इस असामयिक घटना पर शोक एवम उनके परिवार के प्रति स्वेदना प्रकट किया।

इस आयोजन में बिहार स्केट एसोशिएशन के अध्यक्ष श्री अमर कुमार भारती एबम ललन सर् ने बिहार के सभी कोच के आकस्मिक सहायता और कल्याण के लिए एक बिहार स्केट कोच वेल्फेयर फंड की स्थापना करने का सुझाव दिया और 5100 रुपये की चेक देकर इसकी शुरुआत करने की घोषणा की. इस घोषणा को उपस्थित सभी विशिष्ट कोचगण, स्केट प्रमियो और मनोज जी ने सराहा और मनोज जी ने इस सरहनीय कदम के लिए अमर भारती जी को सभी कोचों की तरफ से धन्यवाद भी ज्ञापन किया | इस अबसर पर एसोसिएशन के सदस्य संदीप कुमार, प्रतुष कुमार, राजेश कुमार, अनुपमा जी उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights