पटना, 4 अक्टूबर। खेल विभाग, बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन बेगूसराय की मेजबानी में खेले जा रहे बिहार एसजीएफआई अंडर-17 बालक फुटबॉल प्रतियोगिात के फाइनल में बिहार एकलव्य की भिड़ंत किशनगंज से होगी।
सेमीफाइनल में बिहार एकलव्य ने पूर्णिया को 6-0 जबकि किशनगंज ने मधेपुरा को 2-1 से हराया।
इससे पहले क्वार्टरफाइनल में बिहार एकलव्य ने पश्चिम चंपारण को 2-0, किशनगंज ने टाइ ब्रेकर में गया को 6-5, पूर्णिया ने भागलपुर को 1-0 और मधेपुरा ने टाइब्रेकर में बेगूसराय को 6-5 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।


शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में बिहार एकलव्य की टीम पूर्णिया पर पूरी तरह भारी पड़ी। पूर्णिया की ओर से ओमान कुमार ने 19, मोहम्मद शहनवाज खान ने 29वें, विक्रम राजवंशी ने 45वें व 51वें, लेखक मुर्मु ने 50वें, जाहिद हुसैन ने 51वें मिनट में गोल किया।
दूसरे सेमीफाइनल में किशनगंज ने मधेपुरा को 2-1 से हराया। किशनगंजक की ओर से राहुल टुडू ने चौथे और 33वें मिनट में गोल दागे। मधेपुरा की ओर से आतिश टुडू ने 29वें मिनट में गोल किया।