पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित होने वाली सीनियर वीमेंस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कप्तान एसएन फातिमा को सौंपी गई है। बिहार टीम को ग्रुप ए में रखा गया है। ग्रुप ए के मुकाबले गुटुर में खेले जायेंगे।
चयन समिति (महिला वर्ग) के चेयरमैन अमित कुमार ने बताया कि टीम 15 सदस्यीय है जबकि 5 खिलाड़ियों को सुरक्षित रखा गया है। टीम 12 अक्तूबर को पटना से गुंटूर के लिए प्रस्थान करेगी।
टीम इस प्रकार है: एस एन फातिमा (कप्तान), रचना कुमारी (उपकप्तान), आराध्या राज, सना सैफ, अमीषा कुमारी अंशु, ब्यूटी कुमारी, दीपा कुमारी, पूजा कुमारी(ऑफ़ स्पीनर), श्रद्धा सक्सेना, अपूर्वा कुमारी, अंशु अपूर्वा, संजना राय, रचना सिंह, प्रिति कुमारी(लेफ्ट आर्म स्पीनर), ज्योति कुमारी, सुरक्षित खिलाड़ी: अनामिका कुमारी, याशिता सिंह, प्रगति सिंह, दिब्या भारती, पूजा कुमारी, (बैट्समैन) स्पोर्ट स्टाफ : कोच: संजय रंजन, फिजीयो : जूरी दत्ता, ट्रेनर: सुमित कुमार
बिहार टीम के मैचों के कार्यक्रम
14 अक्टूबर : बिहार बनाम आंध्रप्रदेश
15 अक्टूबर : बिहार बनाम गुजरात
17 अक्टूबर : बिहार बनाम मध्यप्रदेश
20 अक्टूबर : बिहार बनाम असम
21 अक्टूबर : बिहार बनाम झारखंड
23 अक्टूबर : बिहार बनाम मेघालय