पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली सीनियर वीमेंस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान अपूर्वा कुमारी को सौंपी गई है। अंशु अपूर्वा टीम की उपकप्तान होंगी।
टीम इस प्रकार है-
अपूर्वा कुमारी (कप्तान), अंशु अपूर्वा (उपकप्तान), कोमल कुमारी (विकेटकीपर), निक्की कुमारी (विकेटकीपर), वैदही यादव, प्रीति कुमारी, प्रगति सिंह, याशिता सिंह, प्रीति प्रिया, रचना कुमारी, हर्षिता भारद्वाज, निवेदिता भारती, तेजस्वी कुमारी, आर्या सेठ, रचना सिंह, सना अली, सोनी कुमारी सिंह, ज्योति कुमारी (पूर्णिया), श्वेता कुमारी, सूर्या भारद्वाज, प्राची रंजन, गीतांजलि, महालक्ष्मी, राजलक्ष्मी, ज्योति कुमारी (जमुई)
सुरक्षित : डॉली कुमारी, अर्चना कुमारी (कटिहार)
सपोर्टिंग स्टॉफ : नीतू सिंह (कोच), सैयद निशात फातिमा (सहायक कोच), डॉ जूरी दत्ता (फीजियो), प्रियंका कुमारी (ट्रेनर), श्वेता सिंह (मैनेजर), मनीषा (सहायक मैनेजर)।







- सिमडेगा बालिका टीम महामना हॉकी गोल्ड कप के सेमीफाइनल में

- राष्ट्रीय एसजीएफआई अंडर-14 क्रिकेट में बिहार का शानदार प्रदर्शन

- बिहार राष्ट्रीय सबजूनियर बालक रग्बी के क्वार्टरफाइनल में

- मधुबनी जिला क्रिकेट लीग में टाउन क्रिकेट एकेडमी की बड़ी जीत

- 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय गतका प्रतियोगिता में बिहार का शानदार प्रदर्शन

- अररिया जिला क्रिकेट लीग में पंकज का शानदार अर्धशतक

- झारखंड राज्य महिला सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज

- पश्चिमी चंपारण जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट में इलेवन स्टार सीसी विजयी
