53
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
पटना। नई दिल्ली में खेली जा रही 48वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में मंगलवार को बिहार टीम को दिल्ली को मात खानी पड़ी पर इस हार के बाद भी अपने पूल में दूसरे नंबर पर रहते हुए प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
मंगलवार को खेले गए मैच में दिल्ली ने बिहार को 26-11 से हराया। बिहार की ओर से खुशबू कुमारी ने 7, खुशबू ने 1, सुषमा ने 2 और दीपिका ने एक अंक बटोरे।
इसके पहले कल बिहार ने जम्मू-कश्मीर को 28-7 और केरल को 19-17 से पराजित किया था।