पटना, 27 अक्टूबर। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए कर्नल सी.के. नायडू ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) के मुकाबले में बिहार ने मणिपुर को दूसरे ही दिन पारी और 288 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। बिहार की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि मणिपुर की यह दूसरी हार है। बिहार का अगला मुकाबला 2 नवंबर से सूरत में मिजोरम के खिलाफ खेला जायेगा।
बिहार की ओर से पृथ्वी राज (162 रन) और कप्तान आकाश राज (116 रन) ने शतकीय पारी खेली। आर्यन राज 96 रन पर आउट हुए और शतक से चूक गए। पहली पारी में बिहार की ओर वासुदेव प्रसाद सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर पांच जबकि दूसरी पारी में सूरज कश्यप ने 12 रन देकर पांच विकेट चटकाये।
पहली पारी: मणिपुर की कमजोर शुरुआत
मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन यह फैसला टीम पर भारी पड़ा। बिहार के गेंदबाजों ने शुरू से ही कसी हुई गेंदबाजी की, जिसके कारण मणिपुर की पूरी टीम 40.1 ओवर में मात्र 102 रन पर सिमट गई। मणिपुर की ओर से कल्याण (27 रन), मो. इरफान (23 रन) और कप्तान संजित (20 रन) ही कुछ संघर्ष कर पाए, जबकि बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके।
बिहार की ओर से तेज गेंदबाज वासुदेव प्रसाद सिंह सबसे घातक साबित हुए। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 11.1 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट झटके। उनका साथ निभाया बदल कनौजिया ने, जिन्होंने 2 विकेट लिए। वहीं, सुमन कुमार और सूरज कश्यप को एक-एक सफलता मिली।
बिहार का बल्लेबाजी प्रदर्शन शानदार
बिहार के बैटरों ने शानदार बल्लेबाजी की और 104 ओवर में 472 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। टीम के सभी बल्लेबाजों ने सधी हुई और संतुलित पारियां खेलीं। पृथ्वी राज ने सबसे शानदार पारी खेली। उन्होंने 148 गेंदों में 162 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 6 छक्के शामिल थे। कप्तान आकाश राज ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए 116 रन बनाए और अपनी टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। इसके अलावा आर्यन राज ने 96 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। वे शतक से केवल चार रन दूर रह गए। हर्षित आनंद (नाबाद 50 रन) ने पारी के अंत में संयम दिखाया और टीम को 472 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
मणिपुर की ओर से रिंगकू कांगुजाम ने 3 विकेट लिए, जबकि पुंसिबा मांगांग को एक सफलता मिली।
मणिपुर का दूसरी पारी में रहा खराब प्रदर्शन
मणिपुर की टीम दूसरी पारी में फिर से बिखर गई। टीम के बल्लेबाज दबाव में आ गए और कोई भी लंबी पारी नहीं खेल सका। मणिपुर की पूरी टीम 27.4 ओवर में सिर्फ 82 रन पर आउट हो गई। टीम के लिए मो. इरफान (29 रन) और चैम्पियन (18 रन) ने कुछ संघर्ष दिखाया, लेकिन बाकी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए।
बिहार के गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। सूरज कश्यप ने 7 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट झटके और विपक्षी टीम की रीढ़ तोड़ दी। सुमन कुमार ने 3 विकेट लिए, जबकि आदित्य राज और बादल कनौजिया को एक-एक विकेट मिला।
बिहार की शानदार जीत
इस प्रदर्शन के साथ बिहार ने मणिपुर को एक पारी और 288 रनों से पराजित किया, जो टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीतों में से एक मानी जा रही है। बिहार के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन तालमेल दिखाया। पृथ्वी राज की शानदार शतकीय पारी और सूरज कश्यप तथा वासुदेव प्रसाद सिंह की घातक गेंदबाजी मैच की मुख्य विशेषताएँ रहीं।
मैच के अंपायर अनुराग राठौर और सोमनाथ थे, जबकि मैच रेफरी की भूमिका संजय सुसंता राउल ने निभाई।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
मणिपुर – पहली पारी: 102 (40.1 ओवर)
बिहार – पहली पारी: 472/4 (104 ओवर, घोषित)
मणिपुर – दूसरी पारी: 82 (27.4 ओवर)
परिणाम: बिहार ने पारी और 288 रनों से जीत दर्ज की।
मुख्य प्रदर्शन
पृथ्वी राज (बिहार): 162 रन
आकाश राज (बिहार): 116 रन
आर्यन राज (बिहार): 96 रन
वासुदेव प्रसाद सिंह (बिहार): 5/26
सूरज कश्यप (बिहार): 5/12