पटना, 3 जनवरी। विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के तहत उषा मार्टिन ग्राउंड, रांची में खेले गए लिस्ट ए मुकाबले में बिहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिजोरम को 5 विकेट से पराजित कर दिया। यह बिहार की टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत रही। इस जीत के साथ बिहार ने प्लेट ग्रुप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, जहां उसका सामना 6 जनवरी को मणिपुर से होगा।
मिजोरम ने बनाए 258 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिजोरम की टीम 45.4 ओवर में 258 रन पर सिमट गई। मिजोरम की ओर से कप्तान थैंकहुमा ने 61 रनों की जिम्मेदार पारी खेली। निचले क्रम में कार्तिक सी. ए. ने महज 29 गेंदों पर तेजतर्रार 73 रन बनाकर रन गति को बढ़ाया। इसके अलावा जेहु एंडरशन ने 34 और शाहिल ने 26 रन का योगदान दिया।
बिहार के गेंदबाजों का असरदार प्रदर्शन
बिहार की गेंदबाजी काफ़ी अनुशासित रही। हनी कुमार सिंह ने 7 ओवर में 2 मेडन डालते हुए 31 रन देकर 3 विकेट झटके। हिमांशु सिंह ने 10 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं सूरज कश्यप ने 3.4 ओवर में 22 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए, जबकि शकिबुल गनी को 1 विकेट मिला।
बिपिन सौरभ की तूफानी पारी से आसान लक्ष्य
259 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार ने आक्रामक शुरुआत की। आयुष लोहारुका ने 13 गेंदों पर 40 रन बनाकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई। इसके बाद बिपिन सौरभ ने 59 गेंदों पर 95 रनों की शानदार और आक्रामक पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कुमार रजनीश ने 71 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। कप्तान एस. गनी ने भी 26 रन जोड़कर मध्यक्रम को मजबूती दी। बिहार ने 34.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 262 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया।
मिजोरम की गेंदबाजी रही फीकी
मिजोरम की ओर से मेरामा ने 10 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि नुनफेला ने 6 ओवर में 1 मेडन के साथ 45 रन देकर 2 विकेट झटके। अन्य गेंदबाज विकेट लेने में असफल रहे।
फाइनल में मणिपुर से भिड़ंत
इस जीत के साथ बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी (प्लेट) में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। अब टीम 6 जनवरी को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में मणिपुर के खिलाफ खिताबी भिड़ंत करेगी।
मैच विवरण
टूर्नामेंट: विजय हजारे ट्रॉफी (प्लेट)
मैच: बिहार बनाम मिजोरम
स्थान: उषा मार्टिन ग्राउंड, रांची
टॉस: मिजोरम ने जीता, बल्लेबाजी चुनी
परिणाम: बिहार ने 5 विकेट से जीत दर्ज की
अंक: बिहार-4, मिजोरम-0
प्लेयर ऑफ द मैच: बिपिन सौरभ (बिहार)