34 C
Patna
Wednesday, October 30, 2024

Bihar Ranking Table Tennis : कुमार हर्षित व कुमारी अनन्या को सीनियर एकल का खिताब

पटना, 29 अक्टूबर। स्थानीय बिहार यंग मेंस इंस्टीच्यूट में चल रहे द्वितीय बिहार राज्य रैंकिंग टेबुल-टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष एकल में कुमार हर्षित ने मोहित झा को 4-0 से हराकर एवं महिला एकल में कुमारी अनन्या ने फाल्गुनी मुखर्जी को 4-3 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन महिला एकल में प्रथम वरीयता प्राप्त रियानशी गुप्ता को फाल्गुनी मुखर्जी ने 4-3 से हराकर महिला एकल में बड़ा उलटफेर किया। अन्डर-15 बालिका एकल में निलंजना शर्मा (मुजफ्फरपुर), अन्डर-17 बालिका एकल में कुमारी अनन्या (पटना) एवं अन्डर-19 बालिका एकल में माही गुप्ता (पटना) ने खिताब पर कब्जा किया वही अन्डर-17 बालक एकल में कवीश साहू (मुजफ्फरपुर) एवं अन्डर-19 बालक एकल में कुमार हर्षित (पटना) ने खिताब पर कब्जा किया।

प्रतियोगिता के समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मुकेश राय, भूतपूर्व सचिव, बिहार टेबुल टेनिस संघ के द्वारा विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर श्री राजीव रत्न सिंह, सचिव, बिहार टबुल टेनिस संघ ने श्रीमती मौशमी चटर्जी कार्यालय महालेखाकार में कार्यरत को मास्टर्स नैशनल में कांस्य पदक प्राप्त करने पर बिहार टेबुल टेनिस संघ द्वारा सम्मानित किया गया। बिहार टेबुल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार सिंह ने सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई संदेश भेजा । इस मौके पर श्री दिलीप कुमार गांधी, आयोजन सचिव, श्री पंकज पांडे,उप सचिव, बिहार टबुल टेनिस संघ, श्री किशन राज, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन श्री सोमनाथ राय, कोषाध्यक्ष, पटना जिला टबुल टेनिस संघ द्वारा किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights