पटना। बिहार के खिलाड़ियों को मैचों की कमी को दूर करने का एक प्लान तैयार कर रहा है राज्य का खेल विभाग और खेल प्राधिकरण। इस मसौदे की हल्की झलक Sports डेवलपमेंट ऑथरिटी ऑफ बिहार के महानिदेशक रवींद्र शंकरण ने दिखाई।
बिहार अंडर-17 बालिका फुटबॉल टीम के स्वागत के लिए आयोजित स्वागत समारोह में रवींद्र शंकरण ने कहा कि हमारे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन क्यों नहीं कर पाते हैं इसकी एक मुख्य वजह है खिलाड़ियों को मैचों की सुविधा का न मिलना। उन्होंने कहा कि यहां के खिलाड़ियों को मैच नहीं मिल पाते हैं।
उन्होंने वहां उपस्थित राज्य खेल संघों के पदाधिकारियों के सामने कहा कि होता यह है कि आनन-फानन में टीम चुना। दस दिन की ट्रेनिंग की व्यवस्था की और मैच खेलने के लिए भेज दिया। इसके कारण खिलाड़ियों को मैच नहीं मिल पाता है। मैच की कमियों को दूर करने का प्रयास राज्य के खेल संघ भी करेंगे और सरकार भी करेगी।
इसी कमी को दूर करने के लिए खेल विभाग और खेल प्राधिकरण की ओर से एक बिहार प्रीमियर लीग कराने पर विचार किया जा रहा है। इसमें पहले जिला, प्रमंडल और फिर राज्यस्तर पर प्रतियोगिताएं होगी। इस लीग की रुपरेखा क्या होगी, कौन-कौन गेम्स शामिल किये जायेंगे इस पर मंथन चल रहा है और जल्द ही यह धरातल पर उतरेगा।