पटना, 23 अक्टूबर। बिहार लॉन टेनिस एसोसिएशन के बैनर तले नसीब स्पोट्र्स एकेडमी, पटना की मेजबानी में चल रही ऑल इंडिया रैंकिंग अंडर-16 बालक/बालिका टेनिस चैंपियनशिप में बिहार के खिलाड़ियों दबदबा जारी है।
बालक एकल के सेमीफाइनल में बिहार के सत्यम प्रकाश, अविनाश राय, प्रकाश रंजन और यश राज ने अपनी जगह पक्की कर ली है। बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में बिहार की आर्या परासर, आशी शर्मा और अदिति मिश्रा ने जगह बनाई। पश्चिम बंगाल की श्रीन घोष भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।
बालक एकल क्वार्टरफाइनल
सत्यम प्रकाश (बिहार) ने चैतन्य कबीर (बिहार) को 6-1, 6-4, अविनाश रॉय (बिहार) ने सार्थक आनंद (बिहार) को 6-0, 6-1, प्रकाश रंजन (बिहार) ने अयान यादव (उत्तर प्रदेश) को 6-2, 7-5, यश राज (बिहार) ने अनिमेष सागर (बिहार) को 6-4, 1-6, 6-2 से हराया।
बालिका एकल क्वार्टरफाइनल
श्रीन घोष (पश्चिम बंगाल) ने मीनल सिंह (बिहार) को 6-3, 6-1, आर्य पराशर (बिहार) ने दिव्या श्री (बिहार) को 6-4, 6-3, आशी शर्मा (बिहार) ने शिवांगी एस (बिहार) को 6-2, 3-6, 6-1, अदिति मिश्रा (बिहार) ने प्रण्या कश्यप (बिहार) को 6-3, 6-1 से हराया।
बालक युगल क्वार्टर फाइनल
सत्यम प्रकाश और प्रखर रंजन (बिहार) की जोड़ी ने अनिमेष सागर (बिहार) और आरुष दास (असम) की जोड़ी को 7-6(5), 6-2, अयान यादव (उत्तर प्रदेश) और अदाविक चौधरी (बिहार) की जोड़ी ने यश राज और अर्व दीप (बिहार) को 4-6, 6-3, 10-5, चैतन्य कबीर और अविनाश रॉय (बिहार) की जोड़ी ने कवि ओझा और अबीर रंजन की जोड़ी को 6-3, 6-1, सार्थक आनंद (बिहार) और सुविज्ञा चौधरी (मध्य प्रदेश) की जोड़ी ने प्रशांत वर्मा (उत्तर प्रदेश) और आनंद रॉय (झारखंड) की जोड़ी को 6-2, 6-2 को हराया।
बालिका युगल क्वार्टर फाइनल
शिवांगी एस. और अवंतिका सिंह (बिहार) की जोड़ी ने मीनल सिंह और ज़ारिया नासिर की जोड़ी को 6-2, 6-2, आर्या पराशर और प्रणय कश्यप (बिहार) की जोड़ी ने आशी शर्मा और मान्या सिंह (बिहार) की जोड़ी को 6-1, 6-2 से हराया।