गिरिडीह ( झारखंड ) में 13 से 14 अप्रैल तक आयोजित होने वाली पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य पिकलबॉल चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार सीनियर (पुरूष व महिला) एवं जूनियर (बालक व बालिका) पिकलबॉल टीम की घोषणा कर दी गयी है।
टीम की घोषणा करते हुए बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन गुप्ता ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य पिकलबॉल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बिहार टीम को भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव-सह-बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर,बिहार पिकलबॉल संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार,संघ की उपाध्यक्ष मिताली मित्रा,संतोष कुमार,कोषाध्यक्ष आनंद सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया।
टीम आज पटना-धनबाद-गंगा-दामोदर एक्सप्रेस से प्रतियोगिता स्थल के लिए रवाना हो गयी। बिहार टीम के लिए अंतिम रूप से चयनित 20 बालक व 10 बालिका खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है –
अंडर -19 एकल ( बालक ) – आदित्य गुप्ता,हिमांशु राज,अमितेश कुमार,शुभम,यश,अनुराग,आयुष,राजीव, विवेक,आशीष
अंडर -19 युगल ( बालक ) – हिमांशु एव अमितेश,आदित्य एवं शुभम,यश एवं अनुराग, राजीव एव आशीष, विवेक एवं आयुष
अंडर -19 एकल ( बालिका )- भूमि गुप्ता, अमीषा
अंडर -19 युगल ( बालिका ) – भूमि एवं अमीषा
ओपन एकल ( पुरूष ) – प्रमोद कुमार,अपूर्व कुमार, अविनाश कुमार, रोहित सूरी, पंकज कुमार
ओपन युगल ( पुरुष )- अपूर्व एवं अविनाश, रोहित एवं हिमांशु, पंकज एव सिद्धार्थ
ओपन युगल ( महिला )- अनामिका सोनू एवं ईशा सिन्हा, भूमि एवं अमीषा
ओपन एकल ( महिला )- अनामिका सोनू, ईशा सिन्हा
ओपन मिश्रित ( युगल )- रोहित एवं अमीषा, अपूर्व एवं भूमी
40 प्लस एकल ( पुरूष ) – आनन्द सिंह,रंजन गुप्ता,प्रमोद कुमार, प्रभाकर सिंह
40 प्लस युगल ( पुरूष )- आनंद सिंह एवं प्रमोद कुमार, रंजन गुप्ता एवं प्रभाकर सिंह