पटना। साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा दीधा, पटना में शनिवार को दोदिवसीय बिहार राज्य सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर माउन्टेन साइक्लिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ।
जूनियर वर्ग के 15 किलोमिटर रेस में प्रथम रवि कुमार (पटना), द्वितीय रिशु कुमार (पटना), तृतीय स्थान सैय्यद जोहेब फतह (पटना) ने प्राप्त किया जबकि सब जूनियर वर्ग के मैच विवाद के कारण स्थगित कर दिया गया।अब यह रेस कल सुबह 7 बजे पुनः आयोजित कि जाएगी।
इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के उद्घाटन पूर्व विधान पाषर्द डॉ रणवीर नंदन ने किया। इस अवसर पर डॉ नंदन कहा कि जिला से प्रदेश स्तर तक मुख्यमंत्री साइक्लिंग प्रतियोगिता कप का आयोजन प्रत्येक वर्ष होना चाहिए। इसके लिए डॉ नंदन ने बिहार के शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी से आग्रह करने की बात कही है।
अतिथियों का स्वागत एसोसिएशन के सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह द्वारा किया गया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन केशव पाण्डेय साइक्लिंग किया गया। इस अवसर पर रघुबीर यादव, कैप्टन विनय कुमार, पप्पु राय,अभय कुमार लुईस, श्याम कुमार, रंजन कुमार केसरी आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कल कि प्रतियोगिता सुबह 7 बजे से आयोजित की जाएगी एवं विजेता खिलाड़ियों को 10 बजे पुरस्कृत किया जाएगा।