पटना। सिरसा (हरियाणा) में आगामी 20 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाली 50वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली पुरुष टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी बिहार हैंडबॉल संघ के सचिव ब्रज किशोर शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि टीम शुक्रवार को रवाना होगी। टीम की घोषणा नवादा में चले प्रशिक्षण शिविर के बाद की गई है। टीम को नवादा जिला संघ के सचिव आरपी साहू, अनुज कुमार, पंकज कुमार, त्रिपुरारी प्रसाद ने शुभकामना दी है।
टीम इस प्रकार है
संजीव कुमार, संजीत कुमार, आलोक कुमार, मुन्ना कुमार (सभी पटना), कुंदन कुमार, कुणाल कुमार, अमित कुमार, दीपक प्रकाश तिवारी, सौरभ कुमार (बेगूसराय), श्यामसुंदर कुमार, अमन कुमार, सुमन कुमार (नवादा), अंकित कुमार, मनींद्र कुमार (भोजपुर), अभिषेक कुमार (सारण), कनक कुमार (कप्तान,बिहार पुलिस), नीतीश राज (जहानाबाद)।
टीम कोच-संतोष कुमार वर्मा (नवादा), टीम मैनेजर-मो इमरान (पटना)।
- वैशाली जिला क्रिकेट संघ ने रचा इतिहास

- अररिया जिला क्रिकेट लीग : इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी सेमीफाइनल में

- टी20 विश्व कप : आईसीसी ने बीसीबी का अनुरोध किया खारिज

- झारखंड सीनियर महिला कबड्डी में कोडरमा बना चैंपियन

- सब जूनियर राष्ट्रीय बालक रग्बी में बिहार टीम बनी चैंपियन

- बिहार सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता 28 जनवरी से लखीसराय में

- ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2026 : एरिना सबालेंका और कोको गाफ तीसरे दौर में

- इंडोनेशिया मास्टर्स 2026 : सिंधू और श्रीकांत दूसरे दौर में
