30 C
Patna
Friday, October 18, 2024

Bihar Men’s Kabaddi League : जोनल सेलेक्शन ट्रायल संपन्न, अब स्टेट लेवल पर होगा चयन

पटना, 2 जुलाई। बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाली बिहार पुरुष कबड्डी लीग में भाग लेने वाली टीमों के लिए पहले चरण का सेलेक्शन ट्रायल 6 वेन्यू पर संपन्न हो गया।

6 वेन्यू पर आयोजित हुआ सेलेक्शन ट्रायल

सेलेक्शन ट्रायल के बारे में जानकारी देते हुए इस लीग के आयोजन समिति के चेयरमैन कुमार विजय ने बताया कि 3 स्थल देव कबड्डी एकेडमी, सीतामढ़ी जानकी स्टेडियम और सिलवा में 23 जून को ट्रायल आयोजित किया गया। इसके बाद 30 जून को गया के खेल भवन, मधेपुरा के बीपी मंडल स्टेडियम और बेगूसराय के बिहट में सेलेक्शन ट्रायल आयोजित हुआ।

पहले जिला स्तर पर हुआ सेलेक्शन ट्रायल

इस सेलेक्शन ट्रायल के पहले लगभग जिला यूनिटों ने अपने जिला में सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया और वहां से छंटनी कर खिलाड़ियों को जोनल स्तर पर आयोजित सेलेक्शन ट्रायल में अपने प्लेयरों को भेजा।

सबसे ज्यादा प्लेयर देव कबड्डी एकेडमी में आये

कुमार विजय ने बताया कि सबसे ज्यादा खिलाड़ी देव कबड्डी एकेडमी में आये। यहां 300 से लेकर 350 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। अन्य वेन्यू पर भी कबड्डी खिलाड़ियों में इस लीग में खेलने के लिए उत्साह दिखाई दिया।

राज्य स्तर पर एक और सेलेक्शन ट्रायल

उन्होंने कहा कि हर इलाके से खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट कर स्टेट लेवल पर जल्द ही एक और सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया जायेगा। इस सेलेक्शन ट्रायल के बाद 6 टीमों के खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा।

इस उम्र के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

इस कबड्डी लीग में 17 से लेकर 22 साल के पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लिया। बिहार राज्य कबड्डी संघ का प्रयास है कि मुकाबले आउटडोर के साथ इंडोर हॉल में दुधिया रोशनी में खेला जायेगा। प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर ही चमक-दमक रहे। इसके लिए प्रायोजकों की तलाश की जा रही है।

अर्जुन अवार्डी रंधीर होंगे लीग कमिश्नर

भारतीय पुरुष टीम के कोच रह चुके अर्जुन अवार्डी रंधीर सिंह इस लीग के कमिश्नर होंगे। रंधीर सिंह वर्तमान में प्रो कबड्डी लीग फ्रेंचाइजी बेंगलुरु बुल्स के भी कोच हैं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights