पटना, 24 अक्टूबर। सीनियर वीमेंस टी20 ट्रॉफी क्रिकेट SENIOR WOMENS T20 TROPHY में एक बार फिर बिहार टीम जीत की पटरी से उतर गई। मंगलवार को खेले गए मैच में रेलवे ने बिहार को छह विकेट से पराजित किया।
तिरुअनंतपुरम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मैच में बिहार ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बिहार टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 81 रन बनाये। बिहार की ओर से प्रीति ने 18, कप्तान अपूर्वा कुमारी ने 11, हर्षिता ने 17 रन की पारी खेली।
रेलवे की ओर से तनुजा पी कंवर ने 7 रन देकर चार, पूनम यादव ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में रेलवे ने 11.1 ओवर में चार विकेट पर 85 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। नुजहत परवीन ने 32, डी हेमलता ने 31,मोना ने नाबाद 11 रन बनाये।
बिहार की ओर से आर्या सेठ ने 13 रन देकर 2, अपूर्वा कुमारी ने 21 रन देकर 1 और रचना सिंह ने 22 रन देकर 1 विकेट चटकाये। बिहार का अगला मुकाबला 26 अक्टूबर को असम से होगा।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार : 20 ओवर में नौ विकेट पर 81 रन, प्रीति 18, अपूर्वा कुमारी 11, हर्षिता 17, आर्या सेठ 2, प्रगति सिंह 4, अमिषा कुमारी अंशु 9,प्रीति प्रिया 4, श्रुति गुप्ता 8, कोमल पी कुमारी 4 रन, रेलवे गेंदबाजी : तनुजा पी कंवर 4/7, पूनम यादव 2/18
रेलवे : 11.1 ओवर में 4 विकेट पर 85 रन, नुजहत परवीन 32,डी हेमलता 31,मोना नाबाद 11,टी सरकार 7 बिहार गेंदबाजी : आर्या सेठ 2/13, अपूर्वा कुमारी 1/21, रचना सिंह 1/22