पटना, 2 नवंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित वीमेंस अंडर-19 टी20 ट्रॉफी WOMENS UNDER 19 T20 TROPHY के अपने पहले मैच में बिहार की टीम कर्नाटक से छह विकेट से हार गई है।
देहरादून के अभिमन्यु स्टेडियम में खेले गए ग्रुप बी के इस मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 94 रन बनाये। जवाब में कर्नाटक की टीम 19.2 ओवर में चार विकेट पर 96 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
इस मैच में टॉस बिहार ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। ऊपरी क्रम के तीन बैटरों के कुछ अच्छा खेला पर इसके बाद प्लेयर पवेलियन लौटती चली गईं और बिहार निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 94 रन ही बना सकी।
बिहार की ओर वैदेही यादव 34 रन, ममता कुमारी पटेल 17 रन, याशिता सिंह 31 रन और खुशी गुप्ता ने 10 रन बनाये। कर्नाटक की वंदिता और तेजश्विनी ने 3-3 तथा श्रीनिथि ने एक विकेट लिए।
जवाब में बिहार की गेंदबाज ने कर्नाटक को शुरुआती तगड़े झटके दिय। सलामी बैटर लवण्या को 5, निक्की प्रसाद को 0 पर आउट किया। इसके बाद श्रेया एस चवन को बिना खाता खोले पवेलियन लौटाया पर इसके बाद भविका रेड्डी के नाबाद 52 रन और तेजश्विनी के नाबाद 15 रन की बदौलत कर्नाटक ने मैच के अंतिम ओवर में चार विकेट पर 96 रन बनाकर बिहार को छ्ह विकेट से हरा दिया। कर्नाटक की ओर से निक्की और श्रेया बिना खाता खोले तथा लावण्या 5 रन, मिथिला विनोद 12 रन बकर आउट हुई। बिहार की ओर से रिशु ने दो तथा अर्पणा और वैदेही ने एक-एक विकेट लिए। बिहार का अगला मैच 3 नवंबर को विदर्भ से है।





