पटना। रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में बिहार टीम को अरुणाचल प्रदेश से हार का सामना करना पड़ा। रणजी ट्रॉफी मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश ने बिहार को 15 रन से मात दी।
इस मैच में बिहार ने टॉस जीता था और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। अरुणाचल प्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 196 रन बनाये।
आठ बदलाव के साथ इस मैच में उतरी बिहार टीम ने अपनी पहली पारी में मात्र 109 रन बना कर ऑल आउट हो गई। विक्रांत सिंह और शकीबुल गणि को छोड़ बाकी सारे फेल हो गए।
अरुणाचल प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में 253 रन बनाये और बिहार को 341 रन का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य के जवाब में बिहार की टीम अपनी दूसरी पारी में 325 रन पर ऑल आउट हो गई और इस तरह बिहार की टीम इस मैच को 15 रन से हार गई।
चौथे व आखिरी दिन बिहार की टीम 6 विकेट पर बनाए गए 263 रन से आगे खेलना शुरू किया था। बाबुल कुमार और आशुतोष अमन क्रीज पर जमने थे। इन दोनों ने मिल कर चौथे दिन पारी को आगे बढ़ाया और कल के योग में 49 रन जोड़े पर जब टीम का स्कोर 312 रन था तो नवाम अबो ने बिहार को झटका दिया। बाबुल कुमार को कैच आउट कराया। बाबुल 39 रन बना कर लौटे।
अभी टीम के स्कोर में पांच रन ही जुड़ा था कि आशुतोष अमन को नवाम अबो ने चलता किया। बाबुल और आशुतोष अमन के आउट होने के बाद बाकी बल्लेबाज भी जल्द पवेलियन लौट गए और पूरी टीम 325 रन पर ऑल आउट हो गई। आशुतोष अमन ने 75 रन की पारी खेली।
बिहार टीम की इस हार का चहुंओर से निंदा हो रही है। तरह-तरह की बातें कहीं जा रही है। इस मैच में किये गए रिकॉर्ड आठ बदलाव को भी इस हार का कारण माना जा रहा है। सब का ठिकारा बस बीसीए प्रबंधन पर फोड़ा जा रहा है।




