पटना, 27 अक्टूबर। अमृतसर के माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल ग्राउंड में खेले गए सब-जूनियर ब्वॉयज नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप के मुकाबले में मणिपुर ने बिहार को 10-0 के बड़े अंतर से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की।
मणिपुर की जीत के नायक रहे हिडम योहेनबा सिंह, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल दागे और ‘प्लेयर ऑफ द मैच‘ बने। उनके अलावा थिंगबाइजाम सनातोम्बा सिंह (2 गोल), हेमत डैन (2 गोल) और न्गांगोम सुमन सिंह (1 गोल) ने भी टीम की जीत में योगदान दिया।
पहले हाफ में ही मणिपुर ने मुकाबले पर पकड़ बना ली थी। योहेनबा सिंह ने 14वें, 16वें में गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद पहले हाफ में हेमत डैन (30वें मिनट), न्गांगोम सुमन सिंह (41′), हिडम योहेनबा सिंह (44वें मिनट) और हेमत डैन ने (45+2वें मिनट) ने गोल कर स्कोर को 6-0 के करीब पहुंचा दिया।
दूसरे हाफ में भी मणिपुर का दबदबा कायम रहा। थिंगबाइजाम सनातोम्बा सिंह (47′, 64′) और योहेनबा सिंह (71′, 90+3′) ने गोल दागकर जीत को ऐतिहासिक बना दिया।
बिहार टीम पूरे मैच में विपक्षी डिफेंस को भेदने में असफल रही। गोलकीपर सुकू के सामने मणिपुर के हमले लगातार जारी रहे, लेकिन बिहार के डिफेंडर रोहन, बासु, विकाश और सैफ विरोधी हमले रोकने में नाकाम रहे।