10
बेगूसराय। मथुरा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लेगबॉल (Legball) चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी बिहार लेगबॉल (Legball) एसोसिएशन के सचिव चंदन कुमार ने दी। टीम इस प्रकार है-शुभम आनंद ( कप्तान), आदित्य राज, अतुल आनंद, नितेश कुमार, रामकुमार, प्रिंस कुमार, कार्तिक कुमार (बेगूसराय), प्रियांशु राज ,जय राम (पटना), शिवम कुमार ,राहुल कुमार (मुंगेर), अमरजीत कुमार (समस्तीपुर)
टीम कोच -संजीव कुमार ( मुन्ना), टीम मैनेजर-अमोल कुमार मिश्रा