31.2 C
Patna
Sunday, September 8, 2024

प्रो कबड्डी की तर्ज पर Bihar Kabaddi League फॉर मेंस, जानें इसके बारे में

पटना, 17 जून। बिहार के कबड्डी जगत से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बिहार राज्य कबड्डी संघ की युवा टीम ने अपनी पुरानी टीम जो अब संघ के मागर्दशक हैं द्वारा बनाये गए प्लान को अमलीजामा देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बिहार राज्य कबड्डी संघ की युवा टीम ने बिहार कबड्डी लीग फॉर मेंस कराने का निर्णय लिया है। आयोजन को कराने की जिम्मेवारी कुमार विजय सिंह को सौंपी गई है। वे आयोजन समिति के चेयरमैन होंगे और इनके नेतृत्व अन्य समितियों का गठन किया जायेगा।

प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर मैच
आयोजन चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने बताया कि यह लीग प्रो कबड्डी लीग के तर्ज पर आयोजित किया जायेगा। 6 वेन्यू पर मुकाबले खेले जायेंगे। हर वेन्यू पर सभी टीमों के मुकाबले होंगे। यानी फ्रेंचाइजी टीमें होम व अवे दोनों में मुकाबला खेलेगी।

सेलेक्शन ट्रायल के द्वारा टीम का गठन
इस कबड्डी लीग में 6 टीम भाग लेंगी। टीमों का गठन सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया जायेगा। 6 वेन्यू पर सेलेक्शन ट्रायल 23 और 30 जून को आयोजित किये जायेंगे।

इन जगहों पर सेलेक्शन ट्रायल
टीम चयन के लिए 23 जून को राजधानी पटना से सटे पटना-बख्तियारपुर फोर लेन के किनारे स्थित देव कबड्डी एकेडमी (नथुपुर, फतुहा), सीतामढ़ी के जानकी स्टेडियम, नालंदा जिला के सिलाव में होगा। देव कबडड्डी एकेडमी के प्रभारी सुभाष कुमार, जानकी स्टेडियम के प्रभारी पंकज कुमार सिंह और सिलाव के प्रभारी राणा रंजीत सिंह होंगे।

दूसरा सेलेक्शन ट्रायल 30 जून को गया के खेल भवन, मधेपुरा के बीपी मंडल स्टेडियम और बेगूसराय के बिहट में आयोजित किया जायेगा। गया के प्रभारी आनंद शंकर तिवारी, मधेपुरा के प्रभारी अरुण कुमार और बिहट के प्रभारी श्यामनंदन सिंह होगीं।

6 जोन में बांट कर होगा सेलेक्शन ट्रायल
बिहार के 38 जिला के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल 6 जोन में बांट कर होगा। हर जोन के लिए जिलावार सूची अभी बनाई जा रही है।

इस उम्र के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
इस कबड्डी लीग में 17 से लेकर 22 साल के पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भाग लेने वाले खिलाड़ियों की जन्म तिथि 1 जनवरी 2002 से 1 जनवरी 2007 के बीच होनी चाहिए।

मुकाबले आउटडोर और इंडोर दोनों में
बिहार राज्य कबड्डी संघ का प्रयास है कि मुकाबले आउटडोर के साथ इंडोर हॉल में दुधिया रोशनी में खेला जायेगा। प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर ही चमक-दमक रहे। इसके लिए प्रायोजकों की तलाश की जा रही है।

टीमों के लिए फ्रेंचाइजी की तलाश
टीमों का गठन संघ के द्वारा किया जायेगा। इसके बाद इसके फ्रेंचाइजी की तलाश की जायेगी और उनके ही नाम से टीमों का नामाकरण किया जा सकता है।

अर्जुन अवार्डी रंधीर होंगे लीग कमिश्नर
भारतीय पुरुष टीम के कोच रह चुके अर्जुन अवार्डी रंधीर सिंह इस लीग के कमिश्नर होंगे। रंधीर सिंह वर्तमान में प्रो कबड्डी लीग फ्रेंचाइजी बेंगलुरु बुल्स के भी कोच हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights