सहरसा, 20 सितंबर। हॉकी सहरसा द्वारा एम एल टी कॉलेज,सहरसा के ग्राउंड में आयोजित 14वीं हॉकी बिहार जूनियर बालिका राज्स्तरीय चैंपियनशिप 2024 के सेमीफाइनल में बक्सर, पूर्णिया, पटना और सीवान की टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। शनिवार को 21 सितंबर, 2024 को पहला सेमीफाइनल बक्सर और पूर्णिया और दूसरा सेमीफाइनल पटना और सीवान के बीच खेला जाएगा।
पूर्णिया ने खगड़िया को हराया
आज का पहला क्वार्टर फाइनल मैच खगड़िया बनाम पूर्णिया के बीच खेला गया जिसमें पूर्णिया ने खगड़िया को 5-0 से पराजित किया। पूर्णिया की तरफ से पहला गोल 22वें मिनट में राघनी कुमारी ने किया। 27वें मिनट में राघनी ने,34वें मिनट में राजीना मरांडी, 42वें मिनट में राघनी और 57वें मिनट में फैंसी खातून ने गोल किया। इस मुकाबले को पूर्णिया ने 5-0 से जीत लिया।

बक्सर ने अरवल को दी मात
आज का दूसरा क्वार्टर मैच अरवल और बक्सर के बीच खेला गया जिसमें बक्सर की तरफ से स्नेहा राज के गोल की मदद से अरवल को 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पटना ने भोजपुर को हराया
आज का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच पटना और भोजपुर के बीच खेला गया जिसमें पटना ने भोजपुर को 4-0 से हराया। पटना की तरफ से पहला गोल 13वें मिनट में खुशी कुमारी, 38वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से, रिशु कुमारी ने 41वें मिनट में, रतन प्रिया 52वें मिनट में आकांक्षा कुमारी ने गोल दागा। पटना ने इस मुकाबले को 4-0 से जीत लिया।
सीवान ने दी सहरसा को मात
आज का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच सहरसा और सीवान के बीच खेला गया जिसमें सीवान ने मेजबान सहरसा को 5-0 से हराया। सीवान की तरफ से दूसरे मिनट में श्रुति कुमारी, 8वें मिनट में पलक कुमारी, 23वें मिनट में नाजिया खातून, 38वें मिनट में खुशी कुमारी, 52वें मिनट में नाजिया खातून ने गोल किया।



