सहरसा, 10 नवंबर। सहरसा में 10 नवंबर यानी रविवार से शुरू बिहार अंतर जिला स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में पटना ने मुंगेर को सुपर ओवर में पराजित किया।
टॉस मुंगेर के कप्तान ने जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। पटना ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 11 ओवर में 6 विकेट पर 100 रन बनाये। आदित्य राज ने 31 बॉल पर 49 रन, अनुराग राणा ने 17 बॉल पर 25 रन बनाए। मुंगेर की ओर से कृष्णा और अरवाज़ ने 1-1 विकेट चटकाये।
जबाब में मुंगेर ने निर्धारित 11 ओवर में अनीश के 55 रन के बदौलत 5 विकेट के नुक्सान 100 रन बना कर मैच को सुपर ओवर में धकेल दिया। पटना की ओर से प्रतीक, आयुष और अक्षय ने 1-1 विकेट लिये।
सुपर ओवर में पहले बैटिंग करते हुए मुंगेर ने 3 बॉल पर 2 रन बनाए 2 विकेट खो दिए। जीत के लिए 3 रन का लक्ष्य पटना को मिला। पटना ने पहले बॉल पर 4 रन बनाकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। सुपर ओवर में पटना के राघव राय ने सुंदर बॉलिंग करते हुए 3 बॉल में 1 रन देकर 2 विकेट चटकाये।