पटना। दिल्ली के सर्वोदय विद्यालय खेल मैदान में चल रही 65वीं एसजीएफआई हैंडबॉल के बालिका अंडर-19 कैटेगरी के पहले मैच में बिहार ने छतीसगढ़ पर 21-13 से जीत दर्ज की।
खेल के प्रारंभ में एसजीएफआई के संजीत सागवान, दिल्ली हैंडबॉल संघ के महासचिव शिवाजी संधू, इंडिया कोच नरेन्द्र मान, बिहार टीम के चीफ डी मिशन संजय कुमार सिंह, कोच अनुराग कुमार, रीतेश सिंह सहित अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
बिहार की ओर से सपना ने 9, निधि ने 4, ज्योति ने 4 गोल किया। मुस्कान ने 2, पूजा ने 2 अंक बटोरे। अंजली ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। पूल का अंतिम मैच दिल्ली से सोमवार को खेला जाएगा। जबकि बालक वर्ग में अपने पूल के पहले मैच में बिहार को हरियाणा से 23-13 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।