पटना। गुजरात के गांधीनगर के इंफोसिस क्बल में आयोजित हूई 15 वीं जूनियर व 14 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप के टीम स्पर्धा में बिहार ने तमिलनाडु को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर कांस्य पदक प्राप्त किया। सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश के हाथों पराजय कि सामना करना पड़ा।ये जानकारी सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने दी।
बिहार ने जूनियर वर्ग (अंडर-16) के टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। बिहार के लिए होशियार सिंह सागर ,आकृत व अमरेश ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को सेमीफाइनल में.पहुंचाया लेकिन सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश से हार गए।
बालिका (अंडर-15 ) के टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु ने बिहार को 2-0 से हराया। नरुमुगई व हरव्या ( तमिलनाडु) ने याति व आयुष्का (बिहार) को 4-2,4-0,4-1 से हराया।
बालक अंडर-15 टीम क्वार्टर फाइनल में दिल्ली ने बिहार को 2-0 से हराया। रोहन व सचिन ( दिल्ली) ने तनिष्क व शिवेन (बिहार) को 4-2,4-1,4-0 से और राजा (दिल्ली) ने शिवम कुमार (बिहार) को 1-4,4-0,4-1 से हराया।
बालिका अंडर-15 एकल के क्वार्टर फाइनल में गुजरात की ख्वाहिश ने बिहार की मेधावी को 2-4,4-6,7-5,11-8,10-8 से हराया। बालक अंडर-15 के प्री.क्वार्टर फाइनल में दिल्ली के रोहन ने बिहार के तनिष्क भारद्वाज को 4-2,4-1,4-1 से हराकर स्पर्धा से बाहर का रास्ता दिखाया।
बालक अंडर -18 एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में बिहार के होशियार सिंह सागर को पराजय का मुंह देखना पड़ा ।दिल्ली के आदित्य ने होशियार को 1-4,4-2,1-4,7-5 से हराया।