बनियापुर। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं बिहार हैंडबॉल के तत्वावधान में सारण जिला हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित 24वीं ईस्ट जोन हैंडबॉल प्रतियोगिता के दोनों वर्गों का खिताब बिहार ने जीत लिया।

बनियापुर के संत जलेश्वर अकादमी परिसर में आयोजित इस प्रतियागिता के पुरस्कार वितरण समारोह में सारण एसपी हरकिशोर राय, भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष सह हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव हरकिशोर राय ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
इस मौके पर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद, बिहार हैंडबॉल के अध्यक्ष पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, बीडीओ बनियापुर सुदामा प्रसाद सिंह, बिहार हैंडबॉल के चेयरमैन सह आयोजन अध्यक्ष विधान पार्षद इंजीनियर सचिदानन्द राय, विद्यालय संरक्षक राजकिशोर राय, सारण हैंडबॉल के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह, अध्य्क्ष कृष्णमोहन सिंह, समाजसेवी मनोज कुमार सिंह पप्पू, परशुराम सिंह, रमेश सिंह, ओभर एयर के करण सिंह, विद्यालय प्रबंधक विनीत कुमार , अप्पू जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सारण जिला हैंडबॉल संघ के सचिव सह प्रतियोगिता के आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह ने किया। पुरुष वर्ग के फाइनल मुक़ाबले में बिहार ने झारखंड को 23- 21 से हराया। पश्चिम बंगाल एवं मणिपुर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

महिला वर्ग में बिहार विजेता ट्रॉफी एवं स्वर्ण पदक, पश्चिम बंगाल उपविजेता ट्रॉफी के साथ रजत पदक जबकि असम एवं मणिपुर को संयुक्त रुप से तृतीय स्थान की ट्रॉफी के साथ कांस्य पदक मिला।