30 C
Patna
Friday, October 18, 2024

Bihar Football : सत्येंद्र कुमार बने AIFF के सीनियर रेफरी instructor

पटना, 18 मई। बिहार फुटबॉल संघ के एचओआर (HOR) रेफरी डिपार्मेंट सत्येंद्र कुमार सीनियर रेफरी इंस्ट्रक्टर बन गए हैं। यह जानकारी देते हुए बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने बताया कि सत्येंद्र कुमार (पूर्व राष्ट्रीय रेफरी एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी) ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित रेफरी इंस्ट्रक्टर कोर्स जो भुवनेश्वर (ओड़िशा) में 17 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजित हुई जिसमें उन्होंने उत्तीर्णता हासिल कर ली है।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ विजन 2047 के तहत हर स्टेट में फुटबॉल रेफरी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत किया गया था।
सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने आगे बताया कि रेफरी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत ही अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ एवं बिहार फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित कैटिगरी 5 से 8 तक के रेफरी सी लाइसेंस AIFF बेसिक रेफरी असेसर कोर्स में बिहार के नवीन उत्पल, दीपक कुमार, शशि कुमार सुमन, सुनील कुमार, अरुण हंसदा, शशि मोहन सिंह एवं वीरेंद्र कुमार ने परीक्षा पास कर बेसिक रेफरी के असेसर बने।

श्री हुसैन ने आगे बताया कि पहली बार बिहार के रेफरी सत्येंद्र कुमार इंस्ट्रक्टर की भूमिका में एवं अन्य छह रेफरी असेसर बनने पर बिहार फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रसनजीत मेहता समेत रविंद्र प्रसाद सिंह, डॉक्टर इंतजार उल हक, प्रदीप कुमार, खतीब अहमद, राजेंद्र प्रसाद यादव,मनोज कुमार, संतोष कुमार,असगर हुसैन,नौशादुल हसन, के के सिंह, रवि शंकर कुमार एवं राकेश प्रकाश सिंह ने हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights