21 C
Patna
Friday, November 22, 2024

Bihar District cricket league Roundup : भागलपुर जिला क्रिकेट लीग में लूसीड सीसी विजयी

भागलपुर। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित भागलपुर जिला ‘बी’ डिवीजन क्रिकेट में सोमवार को लूसीड क्रिकेट क्लब ने रॉयल क्रिकेट क्लब को एक विकेट से हरा दिया।

टॉस रॉयल क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवर में ही 131 रनों पर सिमट गई। अंकित घोष ने 41, दीपराज 40, आशीष कुमार ने 13 रनों की पारी खेली। अब्दुल कादिर ने 3 विकेट, अमित वर्मा, इंतकाब व बादशाह ने क्रमश: दो-दो विकेट लिये। 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लूसीड क्रिकेट क्लब ने 25.2 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर मैच को जीत लिया। अमित कुमार ने 37, शादमान और बादशाह ने 17-17 रनों की पारी खेली। अमित वर्मा ने 16, इंतकाब ने 14 रन बनाए। अभिषेक व अनुपम ने क्रमश: तीन-तीन विकेट लिये। दीपराज ने दो विकेट झटके। इब्राहिम ने एक विकेट लिया।
अंपायर की भूमिका सचिन भरद्वाज और शुभम ने निभाई। स्कोरर अंकित थे।
मंगलवार के मैच
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम : बादशाह क्रिकेट क्लब बनाम एम.सी.सी. बिहपुर

पीडीसीए जूनियर क्रिकेट लीग में मालसलामी CC विजयी, रेहान व सौरभ चमके
पटना।
मो रेहान (34 रन देकर 4 विकेट) और सौरभ (59) के अर्धशतक की बदौलत मालसलामी क्रिकेट क्लब ने पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में दो विकेट से जीत दर्ज की। उसने ब्लेज सीसी को पराजित किया।

स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही इस लीग के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैच में मालसलामी सीसी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ब्लेज सीसी ने पहले बैटिंग करते हुए 32.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 181 रन बनाये। यश पटेल ने 40, ईशांत ने 29, सुधांशु ने 23, आशीष राज ने 24, प्रखर ने 17 रन बनाये। मो रेहान ने 34 रन देकर चार, संजय ने 22 रन देकर दो, अनुज ने 24 रन देकर 1, वाशिद ने 37 रन देकर 1, अरमान ने 18 रन देकर 1 और अजीत ने 10 रन देकर एक विकेट चटकाये। अतिरिक्त से 29 रन बने।


जवाब में मालसलामी सीसी ने 29 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन बनाये और दो विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। सौरभ ने 59, वाशिद ने 42, सौरभ ने 15, शार ने नाबाद 13, अरमान ने नाबाद 2 रन बनाये। आशीष कुमार ने 27 रन देकर 1, प्रखर कुमार ने 27 रन देकर तीन, राजवीर कुमार ने 46 रन देकर 1, अभिषेक कुमार ने 28 रन देकर 1, यश प्रताप ने 33 रन देकर एक विकेट चटकाये। अतिरिक्त से 42 रन बने। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights