मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में बब्लू क्रिकेट एकेडमी रेड छह विकेट से जीता
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में बब्लू क्रिकेट एकेडमी रेड ने डायमंड क्रिकेट क्लब को छह विकेट से पराजित किया। दिवाकर झा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
डायमंड क्रिकेट कलब टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 32ओवरों में 126 रन पर ऑल आउट हो गई। हैप्पी ने 20, प्रियांशु ने 16, आशीष ने15,आदित्य ने15 रनों का योगदान दिया। दिवाकर ने 3, हामिद एवं हिमांशु ने 2-2 विकेट, मनीष एवं महताब ने एक-एक विकेट लिए।
बब्लू क्रिकेट एकेडमी रेड ने 19.5 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। दिवाकर झा ने 43, वरूण राज ने 36, प्रियांशु ने 12 रनों का योगदान दिया। रंधीर ने1,आयुष ने1, विशवजीत ने 1,अविराज ने 1 विकेट प्राप्त किया। दिवाकर झा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
कल का मैच : साई क्रिकेट एकेडमी बनाम गायत्री क्रिकेट कलब ।
पूर्णिया क्रिकेट लीग में कुमार क्लब विजयी
पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय डीएसए मैदान पर आयोजित 40वीं जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में पूर्णिया कुमार क्रिकेट क्लब ने सीमांचल स्पोट्र्स एकेडमी को छह विकेट से पराजित कर दो अंक हासिल किया।
सीमांचल स्पोट्र्स एकेडमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सीमांचल स्पोट्र्स एकेडमी की टीम ने 23.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 83 रन बनाये। इजहार ने नाबाद 25 रन, वाहिद अंसारी ने 12 रन, अरविंद ने 10 रन बनाये। सद्दाम ने 5 ओवर में16 रन देकर एक विकेट, राणा ने 3 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट, अनुज ने 6 ओवर में18 रन देकर 4 विकेट , कुणाल 5.5 ओवर में 16 रन 3 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने कुमार-12 क्रिकेट क्लब 11.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 83 रन ही बना पायी। राणा ने 26 रन, प्रकाश ने 19 रन, आसिफ ने 08 रन बनाए। वाहिद अंसारी ने 2 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट, अरविंद ने 4 ओवर में 27 रन 1 विकेट हासिल किया।
टीएनबी शिवपुनम भागलपुर क्रिकेट लीग के क्वार्टरफाइनल में
भागलपुर। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित भागलपुर जिला ‘बी’ डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को टीएनबी शिवपुनम ने फतेहपुर सीसी को 145 रनों से पराजित कर दिया। इस जीत से टीएनबी शिवपुनम पूल डी से क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
टीएनबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 30 ओवरमें में 236 रन 7 विकेट खोकर बनाये। संजू ने सर्वाधिक 56 रनों की पारी खेली। प्रेम ने नाबाद 50 रन बनाए। राकेश काजू ने 37 रनों की पारी खेली। हशनैन और सैफ ने 2 विकेट, सूरज कुमार ने 2 विकेट लिया।
237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फतेहपुर सीसी की टीम 15.5 ओवर में 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शुभम ने सर्वाधिक 43 रन बनाया । शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। संजूू ने 5 विकेट लिया। नितेश और संतोष ने 2 विकेट झटका। मैच में निर्णायक की भूमिका राहूल और सचिन ने निभाई। स्कोरर अंकित थे। मंगलवार को सुबह 9:30 बजे से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में के॰सी॰सी कहलगांव बनाम बादशाह क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।