पटना। बिहार की महिला अंडर-19 प्लेयर याशिता सिंह और तेजस्वी को बीसीसीआई के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के लिए बुलावा आया है। याशिता बिहार महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज हैं। उन्होंने बिहार सीनियर टीम की उपकप्तानी भी संभाली है। उन्होंने बिहार अंडर-19 टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है।
तेजस्वी बिहार महिला क्रिकेट टीम की नामी गेंदबाज हैं। वह पिछले तीन वर्षों से बिहार सीनियर टीम की सदस्य हैं। सत्र 2019-20 में वह बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में द्वितीय उच्च विकेट हासिल करने वाली गेंदबाज थीं।




