पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की विशेष आमसभ की बैठक आगामी 29 जनवरी को सीवान में आयोजित की जायेगी। इसकी सूचना बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने वेबसाइट पर डाल दी है। यह सूचना बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की संयुक्त सचिव प्रिया कुमारी के हस्ताक्षर से जारी किया गया।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वेब पोर्टल पर डाली गई सूचना यह है।
सूचित करना है कि दिनांक 20 दिसम्बर, 2022 को तत्ससंबंधी सूचना के प्रकाशन के आलोक में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की विशेष सभा दिनांक 29 जनवरी, 2023 को सीवान के होटल सीवान इंटरनेशनल में 2.30 बजे से आहूत की गयी है। जिसमे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के रूल्स एंड रेगुलेशन के लिए आमंत्रित सुझावों पर विचारोपरांत निर्णय लिया जाना है।
एजेंडा:
गत आम सभा व कमिटी ऑफ़ मैनेजमेंट के निर्णयों की संपुष्टि।
दिनांक 20 दिसम्बर,2022 को वेबसाइट पर प्रकाशित बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के रूल्स एंड रेगुलेशन में संशोधन हेतु आमंत्रित सुझाव के आलोक में प्राप्त सुझावों तथा संशोधन हेतु गठित समिति के सुझावों पर विचार व निर्णय।
आसन के आदेश से एतद सम्बन्धी किसी अन्य सुझाव पर विचार व निर्णय।