पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक आगामी 17 जुलाई को आयोजित की गई है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की बेवसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक 17 जुलाई को पाटलिपुत्र कॉलोनी में होगी।
कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक बिना सचिव, संयुक्त सचिव, जिला प्रतिनिधि व महिला खेल प्रतिनिधि के बिना होगी। सचिव व संयुक्त सचिव निलंबित किये जा चुके हैं। लोकपाल के आदेश के बाद जिला प्रतिनिधि हिस्सा नहीं लगें और महिला खेल प्रतिनिधि के बारे में खबर है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। इसका मतलब है नौ प्रतिनिधियों में से चार प्रतिनिधि शामिल नहीं होंगे।
कमेटी ऑफ मैनेजमेंट में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, जिला प्रतिनिधि, प्लेयर प्रतिनिधि पुरुष, प्लेयर प्रतिनिधि महिला और सीएजी मेंबर आते हैं। इनमें से चार गायब रहेंगे।
इस बीच बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों से मिली खबर के अनुसार जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में इस बैठक में शामिल होने का न्योता मिला है। सूत्र ने बताया टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह भी शामिल हो सकते हैं पर चूंकि वे त्रिस्तरीय कमेटी में है इसीलिए उनके भाग लेने की संभावना कम दिखती है।
इस बैठक में जिन बिंदुओं पर चर्चा के बाद निर्णय लिए जाऐंगें वो इस प्रकार है-
1. कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के पूर्व की बैठको की संपुष्टि।
2. सत्र 2022-23 हेतु विभिन्न टीमों के लिए सिलेक्टर्स, कोच, फिजियो, ट्रेनर, मसाजर आदि की नियुक्ति हेतु प्रक्रिया पर विमर्श और निर्णय।
3. पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेटरों की विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु विमर्श और निर्णय।
4. आगामी सीजन हेतु पटना सहित बिहार के सभी जिलों में 10 (दस) टर्फ विकेट वाले क्रिकेट मैदान की उपलब्धता पर विमर्श और निर्णय ।
5. बिहार क्रिकेट एसोशिएसन के आगामी चुनाव पर विमर्श और निर्णय।
6. लेखा मामलों पर चर्चा और निर्णय।
7. सी ई ओ की रिपोर्ट पर चर्चा और निर्णय।
8. अध्यक्ष के आदेश से अन्यान्य विषयों पर चर्चा और निर्णय।