21 C
Patna
Friday, November 22, 2024

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन कल करेगा बिहार क्रिकेट लीग की घोषणा

पटना। बिहार के क्रिकेटरों के लिए अच्छी खुशखबरी है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन बिहार क्रिकेट लीग कराने जा रही है। इसकी आधिकारिक घोषणा बुधवार को राजधानी के मौर्या होटल में होगी।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन इस आयोजन को एलाइट Sports मैनेजमेंट के साथ मिल कर करायेगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के इस आयोजन के लिए एडवरटिजमेंट निकाला था।

खबर है कि आईपीएल की तर्ज पर फ्रेंचाइजी वेस्ड यह लीग होगा। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इसका आयोजन फरवरी में किया जा सकता है और इसमें पांच टीमों हिस्सा लेंगी।

एलाइट sports Management को ऐसे लीग को कराने का पुराना अनुभव है और उसने झारखंड में पहली बार इस लीग का आयोजन किया था। एलीट sports मैनेजमेंट ने काफी ब्रांड के साथ काम किया है जिसमें वायजुज,लिंकपेन्स, रायल्सन, वीडियोकॉन आदि। रांची में नए स्टेडियम में लाइट्स में 2011 में झारखंड प्रीमियर लीग हुआ था, जिसका टेलीकास्ट टेन स्पोट्र्स पर हुआ था। उसका कम्प्लीट कांसेप्ट प्लानिंग निशांत दयाल का था और ये झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के साथ पार्टनरशिप में किया गया था। वहीं, आईपीएल में अभी पंजाब टीम से जुड़े हैं। इससे पहले वे हैदराबाद के साथ थे। झारखंड के क्रिकेटरों सौरभ तिवारी, इशांक जग्गी आदि को भी प्रमोट किया है, तो बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों की भी मदद दिलवाई है। 200 से ज्यादा क्रिकेटरों को क्रिकेट किट उपलब्ध करवा चुका है और सोशल रेस्पोंसबिलिटी के तहत बिहार में कई महिलाओं के बीच सिलाई मशीन बटवाई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights