Saturday, January 24, 2026
Home Slider बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने विभिन्न चीजों के लिए निकाला टेंडर

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने विभिन्न चीजों के लिए निकाला टेंडर

by Khel Dhaba
0 comment

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन सत्र 2019-20 में विभिन्न कार्यों के लिए निविदा / प्रस्ताव निकाला है। इच्छुक फर्म/संस्था/एजेंसी /कम्पनी अथवा व्यक्ति कार्य के अनुसार सूचना प्रकाशन के एक सप्ताह के भीतर एसोसिएशन के Email: biharcricketassiciation@gmail.com या निबंधित डाक से अपना निविदा / प्रस्ताव प्रेषित करें।
कार्य का विवरण निम्न है.

  1. बीसीए को खेल (क्रिकेट) के मैदान के लिए पटना शहर से पांच-छह किलोमीटर की दूरी के भीतर15 एकड़ जमीन जिसकी लंबाई और चौड़ाई (800़600) फीट हो, 35 (पैतीस) वर्षों के लिए किराया/ लीज के आधार पर आवश्यकता है। इच्छुक किसान/ मध्यस्थ/ संस्थाए/ हाऊसिंग सोसाइटी आदि से जमीन का विवरण वार्षिक किराया/लीज दर सहित अन्य सभी शर्तों के साथ प्रस्ताव आमंत्रित।
  2. बीसीए को पटना शहर में कार्यालय हेतु लगभग 4000 से 5000 वर्ग फीट कॉपरेट एरिया की आवश्यकता है. दर एवं अन्य शर्तों सहित प्रस्ताव आमंत्रित.
  3. बीसीए कार्यालय के आन्तरिक साज सज्जा एवं जरूरत के हिसाब से होने वाले निर्माण हेतु प्रति वर्ग फीट की दर से दर निविदा आमंत्रित. 5
    4 . मोईनुल हक़ स्टेडियम में मैचों/ कैम्पों का आयोजन होना है। इसके लिए मैदान के अंदरूनी भाग(जहां क्रिकेट खेल का आयोजन होता है, बाहरी क्षेत्र नहीं) को उपयोग के लायक बनाने हेतु निविदा आमंत्रित.
    5 बीसीए क्रिकेट संचालन के लिए स्थानीय स्तर पर बाल, बैट, क्रिकेट किट इत्यादि सामानों की खरीद करती है। स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं से प्रस्ताव आमंत्रित.
    6. बीसीए कार्यालय के लिए स्टेशनरी मुद्रण एवं आपूर्ति हेतु निविदा आमंत्रित.
    7. बीसीए कार्यालय के लिए कम्पूटर , प्रिंटर, स्कैनर आदि सामानों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित.
    8. बीसीए कार्यालय में फर्नीचर / उपस्कर आदि की आपूर्ति हेतु निविदा आमंत्रित.
    9.बीसीए की जरूरत के हिसाब से फ्लेक्स, बोर्ड, बैनर आदि की प्रिंटिंग / आपूर्ति के लिए प्रस्ताव आमंत्रित.
    10 . बीसीए को सुरक्षा कारणों से सिक्युरिटी गाड्र्स की समय समय पर आवश्यकता होती है, इस कार्य हेतु सिक्युरिटी एजेंसी से प्रस्ताव आमंत्रित.
    11. बीसीए को समय – समय पर अल्प काल / दीर्घ काल/ पूर्ण काल के लिए प्रोफेशनल्स (क्रिकेटिंग एवं नॉन क्रिकेटिंग) कर्मियों की आवश्यकता होती रहती है, इसके लिए मानव संसाधन उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं/ कम्पनियों सक्षम व्यक्तियों से प्रस्ताव आमंत्रित.

नोट:
निविदा / प्रस्ताव समर्पित करने वाली फर्म / संस्था / एजेंसी अथवा व्यक्ति का सभी आवश्यक विभागों से निबंधित होना अनिवार्य..
बीसीए पूरी निविदा या निविदा के किसी भी भाग को कभी भी रद्द करने का पूर्ण अधिकार रखती है

निविदा / प्रस्ताव के कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी किसी भी कार्य दिवश में कैम्प कार्यालय में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है. सचिव बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पटना बिहार संपर्क: 401, आर सी वेस्टर्न माल, आर पी एस मोड़ के समीप, बेली रोड, पटना : MOB 93046 93325

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights