पटना। हाल में क्रिकेट से संन्यास लेने बिहार रणजी टीम के पूर्व सदस्य आशीष सिन्हा को बुधवार से राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार बनाम गोवा रणजी मुकाबले शुरू होने से पूर्व सम्मानित किया। उन्हें बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के सचिव संजय कुमार मंटू ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बीसीए के सचिव संजय कुमार मंटू ने कहा कि आशीष सिन्हा ने क्रिकेट खेलने से संन्यास लिया न कि क्रिकेट से। उनकी सेवा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन जल्द लेगा और इन्हें बड़ी जिम्मेवारी सौंपी जायेगी।
इस मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, पनास होटल के निदेशक प्रियेश शर्मा, बिहार टीम के कप्तान आशुतोष अमन, कोच निखिलेश रंजन, अशोक कुमार समेत दोनों टीमों के खिलाड़ी मौजूद थे।
आशीष सिन्हा ने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने हमें बहुत कुछ दिया है और मैं बिहार के क्रिकेट की मदद के लिए हमेशा तैयार हूं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार का क्रिकेट और ऊचाईयों पर जायेगा। उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों से अपील की आगे आकर बिहार में क्रिकेट के उत्थान के लिए अपना योगदान दें।
इस बीच वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी के कोच संतोष कुमार ने आशीष सिन्हा को क्रिकेट की अगली पारी की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि आशीष सिन्हा वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी में आकर बच्चों को टिप्स देते रहते हैं।