पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने सत्र 2022-23 के लिए विभिन्न आयु वर्ग के टीमों के चयन के लिए चयन समिति की घोषणा कर दी है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार बीसीए के रूल्स & रेगुलेशन के प्रावधानों तथा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ता के लिए प्राप्त आवेदनएवं त्रिसदस्यीय कमिटी के साक्षात्कार के उपरांत दिलीप सिंह (चेयरमैन-त्रिसदस्यीय कमिटी) के अनुशंसा एवं 28 अगस्त को हुई वार्षिक आम सभा में चर्चा के पश्चात लिए गए निर्णय के अनुसार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के निम्न चयनकर्ता समिति का गठन किया गया है, जिनके चेयरमैन एवं सदस्यों के नाम निम्नलिखित है।
सीनियर मेंस टीम चयन समिति के चेयरमैन अनंत प्रकाश होंगे जबकि जूनियर मेंस टीम चयन समिति के चेयरपर्सन विकास कुमार होंगे। वीमेंस टीम चयन समिति के चेयरपर्सन लवली राज होंगी। सभी चयनकर्ताओं को कार्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
सीनियर मेंस टीम चयन समिति
चेयरपर्सन : अनंत प्रकाश, सदस्य : सिद्धार्थ राज सिन्हा व विष्णु शंकर
जूनियर मेंस टीम चयन समिति
चेयरपर्सन : विकास कुमार, सदस्य-कुंदन कुमार व प्रभात कुमार।
वीमेंस चयन समिति
चेयरपर्सन : लवली राज, सदस्य-आनंद प्रताप व संजना राय।