हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बिदुपुर के रामदौली मैदान में वैशाली जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के दूसरे चरण के मैच में अंतिम दिन रविवार को बिहार क्रिकेट एकेडमी, हाजीपुर एवं स्कूल ऑफ क्रिकेट, हाजीपुर के बीच मैच खेला गया। जिसमें बिहार क्रिकेट एकेडमी ने स्कूल आफ क्रिकेट की टीम को आठ विकेट से पराजित कर दिया।
रामदौली के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच का टास स्कूल आफ क्रिकेट के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 25-25 ओवर के निर्धारित मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कूल आफ क्रिकेट के खिलाड़ियों ने निर्धारित 25 ओवर में 185 रनों का स्कोर खड़ा किया।
अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए सूरज गुप्ता ने ने 71 रनों की पारी खेली। वही कुणाल राय ने 24 रन, सूरज सुमन ने 23 रन, वैभव राज ने 22 रन एवं इंसाफ ने 15 रनों की पारी खेली। बिहार क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक कुमार ने 03 विकेट, कुंदन कुमार ने 02 विकेट तथा इमरान एवं रिषभ ने 01-01 विकेट लिए।
186 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरे बिहार क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने 02 विकेट के नुकसान पर विजय लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और यह मैच 08 विकेट से जीत लिया। अपने टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए रिषभ कुमार ने शानदार 82 रन की पारी खेली। वही अभिषेक कुमार ने 52 रन एवं अश्विनी कुमार ने 23 रनों की पारी खेली।
स्कूल आफ क्रिकेट की ओर से गेंदबाजी करते हुए गोविंद कुमार एवं कुणाल कुमार ने 01-01 विकेट लिए। इस मैच के साथ ही प्रतियोगिता के दूसरे चरण का मैच समाप्त हो गया। वहीं प्रतियोगिता के तीसरे चरण का शुभारंभ सोमवार से कन्हौली के खेल मैदान पर किया जाएगा। उद्घाटन मैच जूनियर अभिमन्यु क्रिकेट क्लब एवं लक्ष्य इंटरनेशनल क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।





