गोवा के नेवेलिम में खेले जा रहे योनेक्स ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में रविवार को क्वालीफाइंग राउंड का दूसरा दिन था जहां बिहार के ज्यादातर शटलरों ने अपने शानदार प्रदर्शन को दूसरे दिन भी जारी रखते हुए अपने दूसरे राउंड के भी मैच जीते जबकि कुछ खिलाड़ियों को मायूसी भी हाथ लगी।
बालक अंडर 15 एकल में पराग सिंह ने तमिलनाडु के तुहिन एस. को 15–13, 15–7 से, सक्षम वत्स ने तमिलनाडु के ही अंबुभारती के 15–8, 15–13 से और रणवीर सिंह ने तमिलनाडु के तुषार कृष्णा के 15–2, 15–13 से हराकर तीसरे चक्र में प्रवेश किया। जबकि अक्षर अर्थव अपने दूसरे राउंड का मैच आंध्र प्रदेश के जोएल एन प्रकाश के विरुद्ध 6–15, 11–15 से हार गए।
इसी वर्ग के बालिका एकल में वैभवी सिंह ने अपुंग सोनम को 15–9, 15–9 से हराया। कल बालिका अंडर 15 का पहला राउंड जीत चुकी श्रीजा ने आज बालिका अंडर17 एकल में कर्नाटक की अदिति आचार्य को 15_7, 15–8 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। वहीं इसी वर्ग में स्वयं प्रभा पांडिचेरी की नवीरा से तीन सेट चले मैच में 5–15, 15–13, 1–15 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
वही बालक अंडर-17 एकल का परिणाम मिला जुला रहा जहां संकल्प गुप्ता महाराष्ट्र के अनमोल शक्या को कड़े संघर्ष में 18–20, 17–15 और 15–8 से हराया जबकि अमृत राज कर्नाटक के मोहित वेंकट के विरुद्ध मैच हार कर इस वर्ग के क्वालीफाइंग दौर से बाहर हो गए।







