पटना। बिहार में पहली बार बिहार स्टेट क्लब फुटबॉल लीग आयोजित होने जा रही है। ऐसे इसे पहली बार नहीं कहा जा सकता है। पहले इसी तरह प्रेसिडेंट कप नाम से क्लब फुटबॉल लीग हुआ करती थी।
बिहार स्टेट क्लब फुटबॉल लीग 17 अप्रैल, 2021 को शुरू होगी और 23 मई को इसका ग्रैंड फिनाले होगा। इस league में उन club की टीम खेल सकती है जो registered है। league मे 10-12 team भाग लेंगी। सारी टीमें एक दूसरे से 2 match खेलेगी जिन्हें दो पूल मे रखा जाएगा ओर दोनो पूल की दो टीम super four खेलेगी ओर उसी आधार पर champion घोषित किया जाएगा। इस league में खेलने के लिए –
District league की winner or runner को entry दी जाएगी, जिस डिस्ट्रिक्ट मे league नहीं होती है वो भी लीग की फ़ीस दे कर अपना नाम डाल सकते है ओर वो टीम को lottery से निरपक्ष निकला जाएगा।
इनमे दो team department की भी आ सकती है जैसे की Police, audit, incometax आदि।
जो टीम participate करेगी उन्हें आपने club मे बी license ओर C license coach रखना अनिवार्य होगा। सभी टीम को 30 players का registration करवाना होग़ा ओर state transfer ले कर BFA को देना होगा। हर टीम को 4 विदेशी खिलाड़ी को भी रखने की अनुमति है लेकिन उनका transfer FIFA से लेना होगा। ये league दो venue पर कराई जायेगी।
जो टीम भाग़ लेना चाहती हैं उन्हें खेलने के लिए registration फ़ीस देनी होगी। entry का last date 31 मार्च है ओर jinko भी entry लेनी हैं वो BFA को email भेज के इंट्री फ़ीस देनी होगी और 2 April ko teams ke naam ghoshit kiye jayenge जो टीम पूरे condition को पूरा करेंगी।
Participate करने के लिए टीम को बिहार football संघ को email (biharfa@yahoo.in) भेजना होगा। इस league मे सभी टीम को अपने player के रहने और खाने का इंतज़ाम ख़ुद से करना होगा।