किशनगंज। शतरंज खिलाड़ियों के हित में वर्ष 1996 में अपने जिले में स्थापित जिला शतरंज संघ ने विगत वित्तीय वर्ष 2020-2021 में कार्यक्रमों का तिहरा शतक लगा लिया है l
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव सह आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष संपूर्ण रूप से अतिमारी कोरोना के चपेट में रहा जिससे मुक्ति हमें अभी तक नहीं मिल पाया है l पर संघ ने एक नई पहल करते हुए अपने खिलाड़ियों के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का निरंतर आयोजन कर उनके उत्साह-उमंग को बनाए रखा l इस अवधि में संघ ने 286 ऑनलाइन एवं 14 ऑफलाइन यानी कुल 300 शतरंज प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया, जो संभवत: एक विश्वस्तरीय कीर्तिमान है l
इतने सारे प्रतियोगिताओं के आयोजनों का उद्देश्य अपने पुराने खिलाड़ियों को सशक्त बनाने के साथ-साथ नए बच्चे एवं बालक-बालिका खिलाड़ियों को तराश कर सामने लाना था l पुराने सीनियर खिलाड़ियों में कमल कर्मकार, सुधांशु सरकार, निरोज खान, सौरभ कुमार, चेतन दुग्गर, रोहन कुमार, मुकेश कुमार, प्रत्यूष कुमार, प्रभात कुमार, देवाशीष कुमार, अमन कुमार गुप्ता, महादेव भारद्वाज, प्रशांत भारद्वाज, दिव्यांशु कुमार सिंह, रूद्र तिवारी, प्रिंस कुमार, भरत मंत्री एवं अन्य ने अपने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शनों से जूनियर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने हेतु राह दिखाई l
जूनियर खिलाड़ियों में संपूर्णा दास, श्रेया दास, गुनगुन दास, प्राची सिंह, लक्ष्य सिंह, अर्पिता आचार्य, कुमारी जिया, भूमि प्रिया, पलचीन जैन, रोहित गुप्ता, मेघा कर्मकार, दिव्या कर्मकार, ज्योति कुमारी, नरगिस निशा एवं अन्य ने धीरे-धीरे परिपक्वता प्राप्त कर अपने जिले के सीनियर खिलाड़ियों से लोहा लेने लगे l
इस अवधि में नए बच्चों में 4 वर्षीया पीहू रीवा अग्रवाल, 5 वर्षीया अनाया अग्रवाल सहित आयन हसन, सुरोनोय दास, धान्वी कर्मकार, प्राची बिहानी, अंशुमन राज रूशील झा, शौर्य वर्धन, राज आनंद, दिव्यांशु जैन, पवित्र जैन, रित्विक मजूमदार, प्रतिक बिहानी, रिया गुप्ता, आयुष कुमार, पूर्वाषा दास, युवराज सेठिया, आरव अग्रवाल, प्रत्यूशी जैन, सभ्य कुमार, श्लोक कुमार रामदास, शिवम राय, महीता अग्रवाल, प्रियसी देव शर्मा, मंदिरीता दत्ता, अनुराग कुमार, देवांशु बिहानी, आराध्या प्रसाद एवं अन्य भी उभर कर सामने आए l
जिला पदाधिकारी सह संघ के पदेन अध्यक्ष डॉ. आदित्य प्रकाश, वरीय मुख्य संरक्षक डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, मुख्य संरक्षक इं. उदय शंकर चौधरी, कार्यकारी अध्यक्षगण यथा जुगल किशोर तोषनीवाल, आची देवी जैन, डॉ. राजकरण दफ्तरी, डॉ. सचिन प्रसाद, डॉ. इच्छित भारत, श्रीमती ए. कविता जुलियाना, सहित अन्य ने इन विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है l
इस मौके पर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने वर्ष 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट माननीय जिला पदाधिकारी को भेंट की l साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय ने अगले वित्तीय वर्ष के कार्य योजनाओं को संपन्न करने हेतु इस माह के तृतीय सप्ताह में संघ के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित करने की सहमति प्रदान की l