पटना, 13 दिसंबर। पटना एम्स से सटे नहरपुरा स्थित बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी में इस महीने के तीसरे सप्ताह में राहुल शर्मा मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए एकेडमी के मैनेजर प्रेम शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट के मैच रेड बॉल से 50-50 ओवरों का खेला जायेगा। उन्होंने कहा कि मैच लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे। उन्होंने बताया कि विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। इसके अलावा प्लेयर ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत ढेरों पुरस्कार दिये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि मैच के दौरान अल्पाहार दिया जायेगा। साथ ही मैन ऑफ द टूर्नामेंट को स्कॉलशिप दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मैचों का सफल संचालन पैनल अंपायरों के द्वारा किया जायेग। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मोबाइल नंबर 74888 87877 पर संपर्क कर सकते हैं।
कौन थे राहुल शर्मा
राहुल शर्मा बिहार के अच्छे क्रिकेटर थे। उन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया था। पिछले दिनों एक सड़क दुर्घटना में उनकी असामयिक निधन हो गए।



