पटना, 1 अक्टूबर। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने बिहार अंडर-19 मेंस क्रिकेट एकेडमी में सेलेक्ट अपने दो प्रशिक्षुओं मोहम्मद आलम और दीपेश कुमार गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएं दी।
मंगलवार को दोनों प्लेयरों को एकेडमी ग्राउंड पर शुभ विदाई दी गई और एकेडमी के प्रशिक्षुओं ने उन्हें गुड लक कहते हुए विदा किया। इन दोनों के सेलेक्शन पर एकेडमी के प्रशिक्षुओं में खुशी की लहर है।
गौरतलब है कि मोहम्मद आलम को बिहार टीम की कमान दी गई है जबकि दीपेश कुमार गुप्ता टीम में हैं।
मोहम्मद आलम का पिछले साल अंडर-19 डेज और अंडर-23 मैच में बेहतर प्रदर्शन रहा है। इस वर्ष बिहार के घरेलू मैचों में उनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।
समस्तीपुर के मोहम्मद आलम पिछले दो साल से बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास कर रहा है। मोहम्मद आलम को एकेडमी के तरफ से स्कॉलरशिप दी जाती है। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें रहने और खाने की फ्री व्यवस्था रहती है। साथ उन्हें समय-समय पर क्रिकेट एक्यूपमेंटस भी दिया जाता है।

एकेडमी के कोच विजय भारती ने कहा कि मोहम्मद आलम को यह सुविधा आगे भी एकेडमी के द्वारा दी जाती रहेगी।
अरवल की ओर से घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले दीपेश कुमार गुप्ता ने पिछले वर्ष अंडर-19 का डेज मुकाबला खेला था और मिले मौकों को पूरी तरह भूनाया। साथ ही इस वर्ष घरेलू क्रिकेट में अंडर-19 समेत सीनियर मैच में भी बेहतर खेल दिखाया है। गत वर्षों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
मोहम्मद आलम को न्युएबल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लि. के डायरेक्टर राजदीप पूरा क्रिकेट किट्स स्पांसर किया है।
एकेडमी के कोच विजय भारती, मैनेजर प्रेम शर्मा, ऑफिस स्टॉफ नीतेश कुमार, क्यूरेटर सुब्रतो माली समेत अन्य ने दो खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए सुखद भविष्य की कामना की है।