नईदिल्ली। अनुभवी नौकरशाह सुजाता चतुर्वेदी ने शुक्रवार को नये खेल सचिव के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने निवर्तमान रवि मित्तल की जगह ली। सुजाता चतुर्वेदी को पिछले महीने इस पद पर नियुक्त किया गया था। वह बिहार कैडर के 1989 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।
मित्तल 30 सितंबर सेवानिवृत्त हो गये थे। सुजाता चतुर्वेदी इससे पहले कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में अतिरिक्त सचिव के तौर पर काम कर चुकी हैं।
मित्तल पिछले साल अप्रैल से खेल सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और उनके कार्यकाल के दौरान भारत ने तोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक दोनों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
खेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘खेल विभाग आईएएस सुजाता चतुर्वेदी का खेल मंत्रालय के खेल विभाग के सचिव के तौर पर हार्दिक स्वागत करता है। भारतीय खेल प्राधिकरण ने भी ट्वीट कर सुजाता चतुर्वेदी का स्वागत किया।
- तेघड़ा में गूंजा मधेपुरा का नाम, सुब्रतो कप अंडर-17 का ताज सिर पर!
- 17 अगस्त से किकऑफ! राज कुमार महासेठ मेमोरियल पटना सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग तैयार
- बीसीए ने पूर्व रणजी क्रिकेटर राजू वाल्श को अर्पित की अपनी श्रद्धांजलि
- ओपन माइंड्स अ बिरला स्कूल के दीपक कुंवर ने योगासन में जीते दो गोल्ड
- Asian Rugby Sevens राजगीर में एशियन रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप का भव्य आगाज़