पटना। बाउल्स स्पोट्र्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में शिरडी (महाराष्ट्र) में आगामी 3 से 5 जनवरी तक आयोजित होने वाली दूसरी सीनियर राष्ट्रीय बाउल्स स्पोट्र्स चैंपियनशिप (पुरुष व महिला) में भाग लेने वाली बिहार बाउल्स स्पोट्र्स टीम की घोषणा कर दी गयी है।
बाउल्स स्पोट्र्स एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव गौरी शंकर ने बताया कि संघ के कोषाध्यक्ष ज्योति कुमार,संयुक्त सचिव रोहित राय,अमित कुमार,डी.आर.पी. एस.पी.कॉलेज की सहायक प्राध्यापक मिताली मित्रा,शारीरिक शिक्षिका अर्चना कुमारी ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
टीम कल पाटलिपुत्रा-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट से प्रतियोगिता स्थल के लिए रवाना होंगे। श्री शंकर के अनुसार घोषित बिहार टीम इस प्रकार है:- पुरूष टीम – सत्यम सिंह (कप्तान),सुजल सिंह,कपिल कुमार,बिजनेश्वर प्रकाश,मो.नेहाल खान, मुकुल कुमार।
महिला टीम -नेहा रानी (कप्तान),ज्योति राज,चिन्मयीश्री,अपर्णा,अलका रानी,पूजा रानी।
प्रशिक्षक – ज्योति कुमार, प्रबंधक – वर्षा कुमारी।
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android