पटना। सोमवार को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के आयोजन समिति पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश संयोजक सतीश राजू की अध्यक्षता में भाजपा प्रदेश मुख्यालय स्थित भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के कार्यालय में की गई जिसमे सर्व सहमति से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती के अवसर पर 6 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के आयोजन का निर्णय लिया गया।
Bihar BJP Sports Cell फाइनल मुकाबला 25 दिसंबर को खेला जायेगा
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ प्रत्येक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती के अवसर पर महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करते आ रही है। इस वर्ष भी क्रीड़ा प्रकोष्ठ श्रद्धेय अटल जी के जयंती के अवसर पर 6 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करेगी जिसका उद्घाटन दिनांक 20 दिसंबर को एवं समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह 25 दिसंबर को किया जाएगा।
Bihar BJP Sports Cell छह दिनों तक इस प्रतियोगिता का आयोजन
श्री राजू ने बताया कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी राष्ट्र निर्माण हेतु सदैव समर्पित रहते थे उन्हीं के विचारधाराओं को आदर्श मानते हुए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ प्रत्येक वर्ष उनके जयंती पर महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करती है जिससे बिहार के महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने हेतु एक उचित प्लेटफार्म प्रदान हो सके। श्री राजू ने आगे कहा की बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है जरूरत है बस उन्हें उचित सुविधा प्रदान करने की जिससे उनका हौसला बढ़े और वो प्रदेश का नाम देश दुनिया में रौशन कर सकें।
Bihar BJP Sports Cell बैठक में ये भी रहे मौजूद
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक धीरेंद्र सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, आनंद कुमार सिन्हा, सोशल मीडिया प्रभारी विकास सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी आनंद मिश्रा, रमेश गुप्ता, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।