पटना। रामबाबू राय की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित एक दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में बिहार की टीम ने झारखंड की टीम को हरा कर खिताब अपने नाम किया। महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार सरकार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, बिहार सरकार के माननीय पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह पटनासाहिब के विधायक नंदकिशोर यादव शामिल हुए एवं विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी दे कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीत और हार खेल के पहलू है। विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ निरंतर खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म प्रदान करने हेतु सभी खेलो का आयोजन करते आ रही है यह काफी सराहनीय है।
इस अवसर पर बिहार सरकार के माननीय पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन जी ने कहा कि आज इस महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने बिहार समेत झारखंड की महिला खिलाड़ियों को भी प्लेटफार्म प्रदान करने का काम किया है।
माननीय मंत्री ने क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू समेत उनके पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा की विगत अढ़ाई वर्षो में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने खिलाड़ियों के हित के लिए बहुत ही बेहतरीन काम किया है एवं बिहार के सभी जिलों में अनेकों खेल का आयोजन करने का काम किया है।
इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव जी ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा निरंतर विभिन्न खेलों का आयोजन कर खिलाड़ियों के हित में कार्य किया जा रहा है ये काफी सराहनीय है क्योंकि क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने उन सभी पुराने खेलो का भी आयोजन करने का काम किया है जिसे लोग भूल गए थे उन खेल के खिलाड़ियों को अपने खेल के प्रदर्शन के लिए उचित प्लेटफार्म नही मिल पा रहा था।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ का सदैव प्रयास रहता है कि वो खिलाड़ियों के हित में काम करे एवं वंचित खिलाड़ियों को उनका उचित मान सम्मान दिला सके इसके लिए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ राज्य में खेल आयोग के गठन हेतु प्रयासरत्न है।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजीव रंजन यादव ने बताया कि आज का यह कार्यक्रम उनके स्वर्गीय पिता जी समाजसेवी रामबाबू राय जी के स्मृति में आयोजित किया गया था।
आज के मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड बिहार टीम के साबरा खातून एवं वेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार बिहार टीम के खुशी कुमारी को दिया गया। साबरा खातून ने 42वे मिनट में एवं श्रुति कुमारी ने 53वे मिनट में गोल कर बिहार के जीत में अहम भूमिका निभाई ।
कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदेश सह संयोजक अंकुर वर्मा ने किया। स्वागत भाषण महिला खेल संयोजक मनीषा द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।