पटना। आगामी 27 से 31 जनवरी तक अहमदाबाद में आयोजित होने वाली 29वीं जूनियर नेशनल बेसबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार बालक टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान मोहित मिश्रा को सौंपी गई है। इस मौके पर बिहार बेसवॉल के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा, अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, कोषाध्यक्ष मधु शर्मा, संयुक्त सचिव ओमप्रकाश, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कार्तिक कुमार मेहता, राज कुमार सिंह, समाजसेवी भोलाजी ने शुभकामना दी है। टीम की घोषणा की जानकारी सचिव आरके वर्मा (निप्पू) ने दी।
टीम इस प्रकार है : मोहित मिश्रा (कप्तान), राजा कुमार (उपकप्तान), अक्षय कुमार, नवेंदु कुमार भारद्वाज, प्रिंस कुमारी सिंह, दिपांशु कुमार गौतम, निशांत सिंह, शिवम कुमार, अंशु कुमार, अर्पित कुमार, शुभम कुमार, साहिल राज, सरवर अली, अभिषेक कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, अविनाश कुमार, कृष कुमार। कोच-आकाश दीप, मैनेजर-शिल्पी सेन, चीफ द मिशन-रंजीत कुमार सिंह।